यूएसबी ड्राइव को सिस्टम में लगाकर सबसे पहले डिवाइस मैनेजर ओपन करें। विंडो एक्सपी में इसका तरीका यह होगाः control panel-adjustment tools-computer management-system tools-device manager
-Disk drive को एक्सपैंड कर लें। इसमें आपकी यूएसबी ड्राइव का नाम आदि आपको नजर आ जाएगा।
-इस पर राइट क्लिक करें और फिर properties पर जाएं।
- इसमें policy टैब पर क्लिक करें।
-अगर यहां quick removal वाला ऑप्शन पहले से सिलेक्टेड है, तो समझिए पहले से ही आपका काम हो चुका है। अगर नहीं है तो इसे सिलेक्ट करके दीजिए।
No comments:
Post a Comment