दोस्तों , कई बार गूगल पर ऐसी Image File मिल जाती हैं ,जिनमे कुछ ऐसा लिखा होता है ,जिसे Copy करने का दिल करता है, इसी प्रकार हम कई बार कोई Letters लेटर्स, जिन्हें हम Internet पर तलाश करते हैं Internet पर वो हमे मिल तो जाते है पर Image File में ,या Photo File में ,अब हम उनके Text को Copy नही कर पाते ,इसलिए हमे उन्हें देख देख कर Typing करना पड़ता है। आज मै आपको एक ऐसी Trick बताता हूँ जिसकी मदद से आप किसी भी Image या Photo File के Text को Copy करके M S Word में Paste कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप Start–>All Programs–>Microsoft Office–>Microsoft Office OneNote को Open करे और इसमें वही Image(Photo) File जिसके Text( यानि लिखे हुए ) को आप Copy करना चाहते हैं उस Photo फ़ाइल को Copy करके Microsoft Office OneNote में Paste कर दीजिये ,और इसी Image(Photo) पर जाकर Right Click करे यहाँ आपको Copy Text From Picture पर Click करके उस Image File के अन्दर लिखे हुए Text को Copy करना है ,और उसे किसी भी M.S.Word File में Paste कर दे। लीजिये हो गया आपका काम। इस प्रकार से आप अपनी मनपसंद Image(Photo) में लिखे हुए Text को Copy कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment