A

Wednesday 2 October 2013

MP3 गाने में अपनी मनपसंद फोटो लगाने की सिंपल ट्रिक

दोस्तों जब हम MP3 गाने प्ले करते है तो उसमे कई तरह की तस्वीरे भी आपकी स्क्रीन में दिखाई देती है



अगर आप भी अपनी मनपसंद फोटो को लगाना चाहते है सबसे पहले आप जिस गाने में फोटो लगाना चाहते है उसे window media player में चलाये। अब आप मेनू में view में जाये फिर आप Info center view में always show को  क्लिक करे। अब आप tag info को क्लीक करे अब आप edit tag info को  क्लिक करे, अब आप pictures को  क्लिक करे, अगर पहले से कोई फोटो लगी हूई है तो उसे delete करदे, नहीं तो आप add बटन को  क्लिक करे, अपनी मनपसंद फोटो को लगाये। फोटो लगा देने के बाद Apply बटन को  क्लिक करदे। और उसके बाद window media player को बंद करदे। अब आप फिर से उस गाने को दुबारा window media player में चलाये। अगर आप फोटो को देखना चाहते है, तो window media player की स्क्रीन पर माउस से राईट  क्लिक करे। और album art को  क्लिक करे। अब आपको फोटो दिखाई देने लगेगी।

No comments:

Post a Comment