A

Monday, 28 October 2013

गूगल के लाजबाब सीक्रेट और ट्रिक्स



गूगल के कुछ लाजबाब सीक्रेट और ट्रिक्स




Google को कौन नहीं जानता है कि यह विश्‍व का सबसे लोकप्रिय सर्च इंचन है, लेकिन क्‍या आपको पता है कि गूगल के और भी रहस्‍य है जिनमें से कुछ को शायद आप जानतें हो और शायद नहीं मैं आप ऐसे ही कुछ Google tricks and secrets इनमें कुछ काम के और कुछ टाइमपास हैं, अगर आप खाली बैठें हैं तो कुछ Google  सीक्रेट और ट्रिक्स का आनन्‍द उठाईये शायद कुछ काम का मिल जाये।
पहला  सीक्रेट और ट्रिक्स क्‍या आप जानते हैं कि Google पर कोई भी Calculation सीधे सीधे बिना किसी Calculater की मदद से की जा सकती है अगर नहीं तो करके देख लें उदाहरण के तौर पर Google के होमपेज पर सर्च बार में 2+2 टाइप कर ENTER करें आपको उत्‍तर मिलने साथ साथ पेज पर Calculater आ जायेगा यह तो एक छोटा सा उदाहरण है आप कोई भी Calculation गूगल के माध्‍यम से कर सकते हैं। 


दूसरा  सीक्रेट और ट्रिक्स  Google ने ग्राफ बनाने की सुविधा भी दे रखी है लेकिन जब आप यह कोड sqrt(cos(x))*cos(300x)+sqrt(abs(x))-0.7)*(4-x*x)^0.01, sqrt(6-x^2), -sqrt(6-x^2) from -4.5 to 4.5 Google सर्चबार में डालोगे तो आपको एक heart की आक़ति दिखाई देगी। असल में इस कोड में जो equation दी गयी हैं गूगल ने ग्राफ तो उसी equation के हिसाब से बनाया है लेकिन उसकी आक़ति heart जैसी दिखाई देती है। 
तीसरा  सीक्रेट और ट्रिक्स Google सर्च बार में जब do a barrel roll शब्‍द को लिख कर सर्च बटन पर जैसे क्लिक किया जाता है Google सर्च पेज अचानक ही 360 अंश के कोण पर घूम जाता है, जो वाकई में मजेदार है। 
चौथा  सीक्रेट और ट्रिक्स अगर आपके पास डिजिटल कैमरे से खींचा हुआ या स्‍कैन किया गया हुआ फोटो है, जिसके बारे में आप नहीं जानते तो  Google सर्च आपके बहुत काम का हो सकता है, बस अपने फोटो या Image को Google सर्च बार तक खींच कर ले जाईये और छोड दीजिये, Google आपको उस फोटो या Image से सम्‍बन्धित सारी जानकारी जो दुनियाभर की किसी बेवसाइट पर होगी लाकर दे देगा या उसी Image से मिलती जुलती बहुत सारी Image भी सर्च कराकर दे देगा। 
पॉचवां  सीक्रेट और ट्रिक्स  Google सर्च बार में Askew (तिरछा) शब्‍द लिखकर सर्च कराने से Google होमपेज तिरछा हो जाता है, है ना कमाल।

छटवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स  Google सर्च बार में zerg rush शब्‍द लिखकर सर्च कराने से Google होमपेज पर Google शब्‍द का 'oo' पूरे सर्च बार को तहस नहस कर देता है असल में यह एक Game है जो zerg rush  को टाइप करने से Google होमपेज पर चलने लगता है। 

सातवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स जब आप Google सर्च बार में recursion अर्थात (प्रत्यावर्तन) टाइप करने पर Google आपसे बार बार पूछता रहेगा कि क्या आप का मतलब यह था: recursion और इस पर क्लिक करने पर भी यह हटेगा नहीं बार बार पूछता ही रहेगा। यहॉ आपको बता दॅू कि  Google ने अपने सर्च इंजन में Auto Correct यानी इस्‍पैलिंग सुधारक यंत्र लगा रहता है, जब सर्च बार में आप गलत शब्‍द टाइप करते हो तो Google अपनी ओर से आपको उस शब्‍द से मिलते जुलते या सही शब्‍द टाइप करके देता है। ताकि आपकी सर्च और भी अच्‍छी हो सके, लेकिन recursion टाइप करने पर Google आपसे बार बार पूछता रहेगा कि क्या आप का मतलब यह था: recursion
आठवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स Google का सातवॉ रहस्‍य है कि जब Google सर्चबार में आप टाइप करते हो the answer to life, the universe and everything अर्थात जीवन के हर प्रश्‍न उत्‍तर और ब्रह्मांड और सबकुछ तो गूगल सर्च में अंक 42 लिखा आता है यह कुछ अजीब है कि  जीवन और ब्रह्मांड के सारे उत्‍तर अंक 42 है। असल में Google The Hitchhiker's Guide to the Galaxy के बारे में सर्च कर परिणाम दिखाता है 
नवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स अब जरा ब्राउजर के Address बार में इस कोड https://maps.google.com/?t=8 को पेस्‍ट करके कोई भी मैप सर्च कराइये  Google मैप में आपको दुनिया का आदि काल का मानचित्र दिखाई देने लगेगा फिर आप चाहे दुनिया के किसी भी शहर को सर्च कराके देखो। आपको हर शहर प्राचीन काल के नक्‍शे पर ही दिखाई देगा।


दसवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स अब जरा ब्राउजर के Address बार में इस कोड http://www.google.com.hk/intl/zh-CN/landing/shuixia/ को पेस्‍ट कीजिये यह पेज चीन के  Google सर्च के नाम से खुलता है। इस पेज पर शार्क आप पानी भरा रहता है, अगर यहॉ कुछ सर्च भी किया जाये तो सर्च रिजल्‍ट भी पानी में डूब जाता है। यह बहुत ही रोमांचक है करके देखिये। 
ग्‍यारहवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स है Google 3D Book यहॉ क्लिक करके आप Google की  3D Book के पेज पर पहॅुच जायेगें यहॉ कुछ बुक्‍स दी गयी है 3D फोरमेट में दी गयी हैं यह कुछ उभरी हुई हैं इन्‍हें आप 3Dचश्‍मे पहन कर ही पढ सकते हो। पर यह कुछ अजीब नहीं है भला बुक को 3D फोरमेट में बदलने से क्‍या फायदा।

No comments:

Post a Comment