******" मैं खुश हु "******
जिन्दगी छोटी है ,हर पल में खुश हु..
स्कूल में खुश था, घर में माँ बाप के साथ खुश था ..
आज पनीर नहीं .दाल में खुश हु !!
आज bike नहीं है , दो कदम पैदल चल कर भी खुश हु !!
आज वोह दोस्त साथ नहीं , उनके msg पढ़ के खुश हु !!
आज कोई नाराज है , उसके इस अंदाज़ से भी खुश हु !!
जिसको देख नहीं सकता ,उनकी आवाज़ सुनके भी खुश हु !!
जिसको पा नहीं सकता उनकी याद में खुश हु !!
बिता हुआ कल जा चूका ह उसकी खट्टी मीठी यादो में खुश हु !!
आने वाले कल का पता नहीं ,में अपने सपने हकीकत में बदलने में खुश हु..
Future का मुझे पता नहीं , में वर्तमान में खुश हु..
जो पल इस वक़्त जी रहा में तो इस पल में खुश हु !!
No comments:
Post a Comment