A

Friday, 25 October 2013

इमेल अकाउंट खुद ही देगा नए इमेल का जवाब




अगर आपको भी किसी इमेल के भेजने पर तुरंत जवाब में इमेल प्राप्त होती है और आप भी ये करना चाहते है या फिर आप चाहते हैं की छट्टियों में जब भी आपको नयी इमेल प्राप्त हो तो मेल भेजने वाले को आपकी तरफ से जवाब में एक मेल खुद ही भेजा जा सके जिसमे आपकी ओर से उन्हें आपकी अनुपलब्धता के बारे में सूचित किया जा सके तो यहाँ पर आपकी लिए इस विषय में जानकारी देने का प्रयास है ।



ये सुविधा आप जीमेल और याहू दोनों में ही प्रयोग कर सकते हैं ।










No comments:

Post a Comment