दोस्तों,
कई बार जब आप अपने कैमरे से Photos को Computer में Download या Copy करते हैं तो सारे Photos के नाम कुछ इस तरह होते हैं: cs93095.jpg वगैरह। फाइलों के ये नाम फोटोज़ का मैनेजमेंट और पहचान मुश्किल बना देते हैं। आप चाहें तो एक ही झटके में अपने सैकड़ों Photos को बेहतर नाम दे सकते हैं।
१ - एक ही फोल्डर में मौजूद सभी फोटोज़ को Select करें।
२ - सबको Select रखते हुए ही पहली फाइल पर राइट Click करके Rename मेनू पर Click करें।
३ - फाइल का नाम गहरे नीले बैकग्राउंड के साथ Select हो जाएगा। इसे बदलकर अपनी पसंद का नाम टाइप कर दें, जैसे- Wall और Enter बटन दबाएं। सभी फाइलों के नाम बदलकर Wall.jpg, Wall(2).jpg आदि हो जाएंगे।
No comments:
Post a Comment