A

Thursday 27 February 2014

भगवान शिव का दर्शन घर बैठे करें

shiva

महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ के दर्शनों की इच्छा लंबे समय से मन में है पर जिंदगी की आपाधापी में वाराणसी जाने का समय नहीं निकाल पाए। तकनीक ने ऐसे लोगों को सुविधा दी है। ऐसे लोग चाहें तो इंटरनेट से यात्रा का बंदोबस्त कर सकते हैं और चाहें तो घर बैठे ही ऑनलाइन दर्शन-पूजन-भजन का आनंद ले सकते हैं।


काशी विश्वनाथ

वेबसाइट : www.shrikashivishwanath.org

- बारह ज्योतिर्लिंगों में सबसे मशहूर उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर का लाइव प्रसारण इंटरनेट पर चौबीसों घंटे होता रहता है।

- उम्रदराज लोग मंदिर का लाइव विडियो देखकर ई-दर्शन का लाभ उठा सकते हैं। ऑनलाइन पूजा-आरती का भी सुख ले सकते हैं।

- मंदिर जाकर दर्शन करने के इच्छुक हैं तो भी वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। मंदिर में की जाने वाली पूजाओं का शेड्यूल और ली जाने वाली चढ़ावे की रकम का ब्यौरा देखकर अपनी पूजा का समय और स्वरूप तय किया जा सकता है।

- पूजा के लिए बुकिंग भी वेबसाइट पर ही कराई जा सकती है। पहले से बुकिंग कराकर आप यह पक्का कर सकते हैं कि भीड़ की वजह से आपके शेड्यूल पर असर न पड़े।

- अगर वाराणसी में ठहरने का इरादा है तो मंदिर की वेबसाइट पर बेसिक जानकारी और पर्यटन विभाग के दफ्तरों का ब्यौरा उपलब्ध है।


बदरीनाथ-केदारनाथ
वेबसाइट : http://www.badarikedar.org


- उत्तराखंड के चार धामों में शामिल बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों का हिंदुओं के लिए बहुत ज्यादा महत्व है।

- दोनों मंदिरों की एक ही वेबसाइट है जिसे श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की तरफ से चलाया जाता है।

- अगर आपको मंदिरों के कपाट खुलने और बंद होने की सूचनाएं चाहिए तो इस वेबसाइट की ही मदद लें जो ऑनलाइन दान और पूजा बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। इन मंदिरों के कपाट गर्मियों में खुलते हैं इसलिए ये सुविधाएं भी चुनिंदा मौकों पर ही मिलती हैं।


महाकालेश्वर
वेबसाइट : http://dic.mp.nic.in/Ujjain/mahakal/default.asp&

- मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन के अधीन है। मंदिर की साइट पर लाइव दर्शन, वर्चुअल टूर, मंदिर के इतिहास से जुड़ी सूचनाएं तो हैं ही, श्रद्धालुओं को यात्रा का कार्यक्रम बनाने में मदद करने वाली सुविधाएं भी हैं।

- मंदिर में दो तरह के दर्शन टिकट हैं - फ्री और पेड। वेबसाइट के जरिए दोनों तरह के टिकट बुक कराए जा सकते हैं।

- भस्म आरती और अभिषेक की बुकिंग भी ऑनलाइन कराई जा सकती है। साइट पर अपनी यात्रा की तारीख डालिए और उस दिन के खाली स्लॉट देखकर बुकिंग करा लीजिए। धर्मशाला की ऑनलाइन बुकिंग फिलहाल उपलब्ध नहीं है।


तिरुपति
वेबसाइट : http://www.tirumala.org/


- आंध्र प्रदेश में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की इस वेबसाइट पर ई-सर्विसेज नाम से अलग सेक्शन है जहां कई सुविधाएं हैं।

- पूजा के लिए एडवांस बुकिंग कराना बेहतर है। यह कम-से-कम तीन दिन और ज्यादा से ज्यादा तीन महीने पहले कराई जा सकती है।

- ई-सुदर्शनम (दर्शन) के तहत भगवान वेंकटेश्वर के दर्शनों के लिए सुबह से शाम तक एक-एक घंटे के स्लॉट्स में से किसी भी खाली स्लॉट की बुकिंग कराई जा सकती है।

- तिरुपति में ठहरने की व्यवस्था के लिए भी ई-सर्विसेज इस्तेमाल किया जा सकता है। सौ से लेकर दो हजार रुपये रोजाना तक के कमरे बुक कराने के लिए ई-अकमॉडेशन सेक्शन इस्तेमाल करें। मंदिर का टीवी चैनल है जिसके कार्यक्रम ऑनलाइन देखे जा सकते हैं।


सोमनाथ
वेबसाइट :www.somnath.org

- गुजरात के भव्य सोमनाथ मंदिर ने भक्तों को ऑनलाइन दर्शन की सुविधा मुहैया कराई है।

- सुबह 7 बजे से लेकर रात 8 बजे तक मंदिर के शिवलिंग के लाइव दर्शन वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

- साइट पर आगे आने वाली अहम इवेंट्स का ब्यौरा, सोमनाथ का इतिहास, दूसरे मंदिरों की जानकारी और आसपास के स्थानों का विवरण तो मौजूद है ही, आप चाहें तो ऑनलाइन डोनेशन की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।

- मंदिर ने अब स्टेट बैंक के एटीएम से ही सीधे डोनेशन देने की सुविधा भी शुरू की है।

- ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था तो नहीं है लेकिन ठहरने योग्य जगहों के बारे में सूचना है।


माता वैष्णो देवी
वेबसाइट : https://maavaishnodevi.org/index.aspx

- वैष्णो देवी मंदिर के बारे में हर जानकारी और हर सुविधा पाने के लिए बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनमें कमरा बुक कराने से लेकर हेलिकॉप्टर में सीट रिजर्व कराने तक की जानकारी शामिल है।

- मंदिर, उसके इतिहास, वहां होने वाली पूजाओं, मौसम की जानकारी, हर दिन आने वाले यात्रियों की संख्या वगैरह की बुनियादी जानकारी के साथ-साथ करीब-करीब सभी तरह की सुविधाओं को ऑनलाइन बुक कराना संभव है।

- निजी पूजन, श्रद्धा सुमन विशेष पूजा, दान, प्रसाद का रिजर्वेशन कराने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट यात्रा की सही ढंग से प्लानिंग करने, मंदिर तक पहुंचने और ठहरने तक का इंतजाम करने में मदद करती है। रजिस्ट्रेशन, कमरा बुकिंग, हेलिकॉप्टर बुकिंग, पूजन, यात्रा पर्ची वगैरह सभी कुछ वेबसाइट के जरिये करवाया जा सकता है।


द्वारकाधीश मंदिर
वेबसाइट : dwarkadhish.org/

- गुजरात स्थित द्वारकाधीश मंदिर की व्यवस्था सरकार के अधीन है।

- मंदिर ने अपनी वेबसाइट के साथ-साथ मोबाइल फोन पर भी विडियो, चित्र, दर्शन और सूचनाएं मुहैया कराई हैं।

- यहां होने वाली सभी पूजा और आरतियों (मंगला आरती, अभिषेक स्नान, स्नान आरती, महा आरती और दर्शन) के विडियो उपलब्ध हैं। जन्माष्टमी पर मंदिर में होने वाले भव्य उत्सव का लाइव वेबकास्ट होता है। भगवान द्वारकाधीश के बारे में विस्तार से जानकारियां, मंदिर का इतिहास, दर्शन और पूजा के समय का ब्यौरा, द्वारका नगरी की कथा, मंदिर का 360 डिग्री का वर्चुअल टूर, फोटो गैलरी और अमिताभ बच्चन का संदेश श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं। प्रसाद मंगवाने से लेकर मंदिर को दान देने की व्यवस्था शामिल है।

Friday 21 February 2014

संगती का असर

एक बार एक राजा शिकार के उद्देश्य से अपने काफिले के साथ किसी जंगल से गुजर रहा था | दूर दूर तक शिकार नजर नहीं आ रहा था, वे धीरे धीरे घनघोर जंगल में प्रवेश करते गए | अभी कुछ ही दूर गए थे की उन्हें कुछ डाकुओं के छिपने की जगह दिखाई दी | जैसे ही वे उसके पास पहुचें कि पास के पेड़ पर बैठा तोता बोल पड़ा – ,

” पकड़ो पकड़ो एक राजा आ रहा है इसके पास बहुत सारा सामान है लूटो लूटो जल्दी आओ जल्दी आओ |”
तोते की आवाज सुनकर सभी डाकू राजा की और दौड़ पड़े | डाकुओ को अपनी और आते देख कर राजा और उसके सैनिक दौड़ कर भाग खड़े हुए | भागते-भागते कोसो दूर निकल गए | सामने एक बड़ा सा पेड़ दिखाई दिया | कुछ देर सुस्ताने के लिए उस पेड़ के पास चले गए , जैसे ही पेड़ के पास पहुचे कि उस पेड़ पर बैठा तोता बोल पड़ा – आओ राजन हमारे साधू महात्मा की कुटी में आपका स्वागत है | अन्दर आइये पानी पीजिये और विश्राम कर लीजिये | तोते की इस बात को सुनकर राजा हैरत में पड़ गया , और सोचने लगा की एक ही जाति के दो प्राणियों का व्यवहार इतना अलग-अलग कैसे हो सकता है | राजा को कुछ समझ नहीं आ रहा था | वह तोते की बात मानकर अन्दर साधू की कुटिया की ओर चला गया, साधू महात्मा को प्रणाम कर उनके समीप बैठ गया और अपनी सारी कहानी सुनाई | और फिर धीरे से पूछा, “ऋषिवर इन दोनों तोतों के व्यवहार में आखिर इतना अंतर क्यों है |”
साधू महात्मा धैर्य से सारी बातें सुनी और बोले ,” ये कुछ नहीं राजन बस संगति का असर है | डाकुओं के साथ रहकर तोता भी डाकुओं की तरह व्यवहार करने लगा है और उनकी ही भाषा बोलने लगा है | अर्थात जो जिस वातावरण में रहता है वह वैसा ही बन जाता है कहने का तात्पर्य यह है कि मूर्ख भी विद्वानों के साथ रहकर विद्वान बन जाता है और अगर विद्वान भी मूर्खों के संगत में रहता है तो उसके अन्दर भी मूर्खता आ जाती है | इसिलिय हमें संगती सोच समझ कर करनी चाहिए |

Wednesday 12 February 2014

Colourful Nature

अब बच्चे सीखेंगे स्मार्ट तरीके से...


स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के काम के ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं.बच्चे जरूर  टेक्नॉलजी और गैजट्स के दीवाने होते हैं।ऐंड्रॉयड के कुछ ऐसे फ्री ऐप्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जो खेल-खेल में काफी कुछ पढ़ा देंगे।


NCERT Textbooks : अगर आपके स्मार्टफोन में यह ऐप मौजूद है, तो पहली से लेकर बारहवीं कक्षा तक तमाम टेक्स्ट बुक्स हर वक्त आपके साथ हैं। यही नहीं, इस ऐप के जरिए दूसरे बोर्ड्स के बच्चे भी अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं।

Hindi Kids Knowledge Book : जनरल नॉलेज पर हिंदी में एक अच्छा ऐप, जो बड़े आसान ढंग से आपको नई जानकारियों से अपडेट रखता है। कोर्स की तैयारी के साथ-साथ एंट्रेस एग्जाम्स में भी मददगार।

India Atlas : जिऑग्रफी के स्टूडेंट्स के साथ-साथ सभी स्टूडेंट्स के लिए काम का ऐप, जो भारत से जुड़ी तमाम तरह की भौगोलिक जानकारी मुहैया कराता है। जानकारी बढ़ाने के अलावा इससे पढ़ना काफी मजेदार लगता है।

Physics Notes : फिजिक्स के कॉन्सेप्ट्स, गिनतियों, नियमों आदि को सरल ढंग से समझने में कारगर ऐप। मोशन, ग्रेविटेशन और फ्रिक्शन जैसी तमाम चीजें आसानी से समझा देगा।

Pronunciation : इंग्लिश लिखने और पढ़ने पर ठीक पकड़, लेकिन सही उच्चारण में कमजोर बच्चों के लिए एक अच्छा ऐप, जिसे रूवन अभयसिंघे ने तैयार किया है। किसी भी शब्द, अंक या चिह्न का सही अंग्रेजी उच्चारण सिखाता है।

Vedic Math Tricks : इसे 24by7exams ग्रुप ने पेश किया है। यह ऐप उन बच्चों के लिए है, जिन्हें मैथ्स से डर लगता है। इस ऐप में दिए फॉर्म्युले कैलकुलेशन को बहुत आसान बना देते हैं।

Sunday 9 February 2014

एक शराबी ट्रक ड्राईवर



http://rajanishdixit.blogspot.in

Friday 7 February 2014

Microsoft Word 2010 की Shortkeys

दोस्तों,हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का उपयोग तो सभी करते है और इसमें Shortkeys का प्रयोग करते है पेश है कुछ Shortkeys....  










Word 2010 Shortcuts  



minus1. Manage Word Documents
Ctrl+nCreate new document
Ctrl+oOpen document
Ctrl+wClose document
Ctrl+sSave document
F12Save document as
Ctrl+pPrint document/ print preview
Ctrl+F6Switch between multiple Word documents
Alt, then frOpen Recent (file, recent)


minus2. Navigate within Documents
Arrow Left/Arrow RightJump one character to the left / to the right
Ctrl+Arrow Left/Ctrl+Arrow RightJump one word to the left / to the right
End/HomeJump to the end of a line / beginning of a line
Arrow Down/Arrow UpJump one line down / one line down
Ctrl+Arrow DownCtrl+Arrow UpJump one paragraph down / one paragraph up
Page Down/Page UpJump one screen down/ one screen up
Alt+Ctrl+Page Down/Alt+Ctrl+Page UpJump to top / to bottom of visible window
Ctrl+End/Ctrl+HomeJump to end / to beginning of document
F6Cycle through Ribbon/open panes/Status Bar/document window
Ctrl+g or f5Go to a page, bookmark, footnote, table, comment, graphic, or other location
Alt+Ctrl+zGo back to previously edited location in document (up to 4 places)
Shift+F5Go to a the last change or revision. Also works after opening document.
Ctrl+Shift+F5Set, go to and edit bookmarks
Alt+Ctrl+HomeSet Browse Options. Press the arrow keys to select an option, and then press enter to browse through a document by using the selected option
Ctrl+Page Down/Ctrl+Page UpMove to next / move to previous browser object as set in Browse Options


minus3. Select Text
Shift+Arrow Right/Shift+Arrow LeftExtend selection one character to the right / to the left
Ctrl+Shift+Arrow Right/Ctrl+Shift+Arrow LeftExtend selection one word to the right / to the left
Shift+End/Shift+HomeExtend selection to the end / to beginning of a line
Shift+Arrow Down/Shift+Arrow UpExtend selection one line down / one line up
Shift+Page Down/Shift+Page UpExtend selection one screen down / one screen up
Ctrl+Shift+End/Ctrl+Shift+HomeExtend selection to end / to beginning of document
Alt+Ctrl+Shift+Page Down/Alt+Ctrl+Shift+Page UpExtend selection to end / to beginning of visible window
Ctrl+aExtend selection to entire document
Arrow KeysCancel selection and return to beginning / to end of selection
F8Turn Extend Mode on: Extend selection without pressing shift
Arrow keys ,Page up/Page downExtend selection in Extended Mode:
F8Extend selection further by word, paragraph, document in Extended Mode
Shift+F8Reduce the size of a selection in Extended Mode
Ctrl+Shift+f8, andarrow keysSelect a vertical block of text in Extended Mode
EscTurn extend mode off
F8Extend a selection to a specific location in a document


minus4. Undo, Copy and Paste
Ctrl+zUndo the last action
Ctrl+yRedo the last action
Ctrl+cCopy selected text or object
Ctrl+xCut selected text or object
Ctrl+vPaste selected text or object
Ctrl+Shift+cCopy text format
Ctrl+Shift+vPaste text format
Ctrl+Alt+vPaste special
Ctrl+v, then Ctrl, then kPaste and keep Source Formatting
Ctrl+v, then Ctrl, then tPaste and keep Text only
Ctrl+F3Cut to the Spike (separate clipboard)
Ctrl+Shift+F3Paste from the Spike
F3Paste AutoText ( after start typing)
Alt+Shift+rCopy the header or footer from previous section of the document


minus5. Edit Documents
minusInsert Special Characters
Alt+Ctrl+cInsert copyright symbol
Alt+Ctrl+rInsert registered trademark symbol
Alt+Ctrl+tInsert trademark symbol
Alt+Ctrl+. (Period)Insert horizontal ellipsis (…)
Alt+Ctrl+-Insert em dash
Alt+Ctrl+[+]Insert en dash
Alt, then n,uInsert Symbol (insert menu)
' or Ctrl+2x`Insert single opening quotation mark
Ctrl+2x 'Insert single closing quotation mark
Type character code and pressAlt+xInsert Unicode character, e.g. 20ac
Select character and pressalt+xTransform character to Unicode
Alt+character code on numeric keyboardInsert ANSI character
minusInsert Breaks
EnterInsert paragraph break
Shift+EnterInsert line break without breaking paragraph
Ctrl+EnterInsert page break
Ctrl+Shift+EnterInsert column break (break table)
Ctrl+Shift+SpaceInsert nonbreaking space
Ctrl+Shift+- (Hyphen)Insert nonbreaking hyphen
Ctrl+-Insert optional hyphen
minusInsert Text Elements
Alt+Ctrl+fInsert a footnote
Alt+Ctrl+dInsert an endnote
Ctrl+kInsert a hyperlink
Alt+Shift+iInsert Citation Mark
Alt+Shift+xInsert Index Mark
minusMove and Delete Text
F2, then move to position and press EnterMove selected text to different position
Shift+F2, then move to position and press EnterCopy selected text to different position
Delete/BackspaceDelete one character to the right / to the left (or delete selection)
Ctrl+Delete/Ctrl+BackspaceDelete one word to the right / to the left
DeleteDelete one character to the right or delete selection
Ctrl+Shift+</Ctrl+Shift+>Decrease / Increase font size one value


minus6. Formats
minusFormat Text
Ctrl+d or Ctrl+Shift+kOpen the Font dialog box
Ctrl+Shift+</Ctrl+Shift+>Decrease / Increase font size one value
Ctrl+[/Ctrl+]Decrease / Increase font size one point
Ctrl+bApply/remove bold
Ctrl+iApply/remove italic
Ctrl+uApply/remove underline
Ctrl+=Apply/remove subscript
Ctrl+Shift+=Apply/remove superscript
Ctrl+Shift+CCopy formatting
Ctrl+Shift+VPaste formatting
Ctrl+Shift+dApply/remove double-underline
Ctrl+Shift+wApply/remove words underline (only words, no spaces)
Ctrl+Shift+hApply/remove hidden formatting
Ctrl+Shift+aApply/remove all capitals
Ctrl+Shift+kApply/remove small capitals
Shift+F3Change between all upper-, first letter upper- and all lower-case
Ctrl+d, then Alt+k and enterApply strike-through formatting (font dialog)
Ctrl+Shift+qChange the selection to the Symbol font
Shift+F1Reveal Formatting (show all formats of selection)
Ctrl+Alt+HApply/remove Highlight Text Feature
minusFormat Paragraphs
Ctrl+rRight-align paragraph
Ctrl+lLeft-align paragraph
Ctrl+eCenter-align paragraph
Ctrl+jJustify-align paragraph
Ctrl+m/Ctrl+Shift+mIndent paragraph from the left and increase / decrease indent
Ctrl+TIncrease hanging indent
Ctrl+Shift+TDecrease hanging indent
Ctrl+1Set line-spacing to single-space
Ctrl+2Set line-spacing to double-space
Ctrl+5Set line-spacing to 1.5
Ctrl+0 (zero)Add or remove one line space preceding a paragraph
minusStyles
Alt+Ctrl+Shift+sOpen or close Styles task pane
Alt+Ctrl+1Apply Heading 1 style
Alt+Ctrl+2Apply Heading 2 style
Alt+Ctrl+3Apply Heading 3 style
Alt+Shift+Arrow Right/Alt+Shift+Arrow LeftPromote / demote Headings
Ctrl+SpaceRemove all manual styles
Ctrl+Shift+nApply Normal style
Ctrl+Shift+sOpen Apply Styles task pane (will not close with pressing it a second time)
Alt+Ctrl+kStart Auto Format


minus7. Search and Replace
Ctrl+hOpen traditional find and replace window
Ctrl+h, then Alt+dOpen traditional find window
Alt+Ctrl+y, or Shift+F4Repeat last find after closing find window
Ctrl+TabJump between find menu and document
Alt+SpaceArrow keys andEnterMove find menu window
EscClose traditional search window if active
Ctrl+fOpen (new) search menu in navigation task pane
alt, then w,kOpen and close Navigation pane (View, Navigation)


minus8. Manage Word View


minus9. Tables


minus10. Outline View
Ctrl+Shift+oSwitch to Outline View
Tab/Shift+TabPromote / Demote a paragraph (orAlt+Shift+Arrow Left/Arrow Right)
Alt+Shift+Arrow Up/Alt+Shift+Arrow DownMove selected paragraphs up / down
Ctrl+Shift+nDemote to body text (set style to normal)
Alt+Shift++ / Alt+Shift+-Expand / Collapse text under a heading
Alt+Shift+aExpand or collapse all text or headings
/ key on the numeric keypadHide or display character formatting
Alt+Shift+lShow the first line of body text or all body text
Alt+Shift+1Show all headings with the Heading 1 style
Alt+Shift+nShow all headings up to Heading n
Ctrl+TabInsert a tab character


minus11. Review Documents
F7Choose the Spelling command (Review tab).
Alt+Ctrl+mInsert a comment
Ctrl+Shift+eTurn change tracking on or off
Alt+Shift+cClose the Reviewing Pane if it is open.
Ctrl+Shift+*Display nonprinting characters.
Alt+F10Display the Selection and Visibility task pane.
Ctrl+Shift+gOpen the Word Count dialog box.


minus12. Print Documents
Ctrl+pPrint a document (print preview)
EscClose print preview
Arrow keysPage up/Page DownMove around the preview pages (with focus on preview page*)
Ctrl+Home/Ctrl+EndMove to first page / last page (with focus on preview page)
*Except tabbing, there seems to be no shortcut to jump to preview page. Clicking on it with the mouse is an option


minus13. Fields
Alt+Shift+dInsert current date (insert DATE field)
Alt+Shift+pInsert page number (insert PAGE field)
Alt+Shift+tInsert time (insert TIME field)
Alt+Ctrl+lInsert LISTNUM field
Ctrl+F9Insert an empty field
Ctrl+Shift+lInsert a LISTNUM field
Shift+F9Show or hide field code/result of selected field
Alt+F9Show or hide field codes/results of all fields in document
F9Update selected fields*
Alt+Shift+F9Run GOTOBUTTON or MACROBUTTON from the field that displays the field results
F11/Shift+F11Go to the next field/ previous field
Ctrl+Shift+F7Update linked information in a Microsoft Word source document
Ctrl+Shift+F9Unlink a field
Ctrl+F11/Ctrl+Shift+F11Lock a field / Unlock a field
*to update all fields, select the complete document with ctrl+a, then update fields by pressing f9)


minus14. Mail Merge
Alt+Shift+kPreview a mail merge
Alt+Shift+nMerge a document
Alt+Shift+mPrint the merged document
Alt+Shift+eEdit a mail-merge data document
Alt+Shift+fInsert a merge field
Alt+Shift+kPreview a mail merge
Alt+Shift+nMerge a document
Alt+Shift+mPrint the merged document
Alt+Shift+eEdit a mail-merge data document
Alt+Shift+fInsert a merge field


minus15. The Rest
F1Get Help or visit Microsoft Office.com
Alt+SpaceOpen the window menu
Alt+F4Exit Word
Shift+F10Display a shortcut menu (Simulate right mouse button)
Alt+F3Create new Building block with selected texts