( db ) Dixit & Brothers
By Rajanish Dixit.
Wednesday, 16 October 2013
किसी साइट को बुकमार्क कैसे करें
How to bookmark a site
अगर आपको कोई साइट(Site) अच्छी लगती है और आप उसको अपने बेव ब्राउजर में सेव करना चाहते हैं, तो बुकमार्क(bookmark) े अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है, बुकमार्क के माध्यम से आप किसी भी साइट के किसी भी पेज को बुकमार्क(bookmark) कर सकते हैं, और जब आप बुकमार्क(bookmark) पर क्लिक करेगें, तो वही पेज खुल जायेगा, जिस प्रकार आप किसी पुस्तक को पढते समय उसके बीच में कोई कागज का टुकडा अथवा कोई धागा लगा देगें है, तो आइये जानते हैं कि साइट को बुकमार्क(bookmark) कैसे करते है, और बुकमार्क(bookmark) की गयी साइट को कैसे खोलते हैं।
अपने ब्राउजर में उस साइट या पेज को ओपन कीजिये, जिसे आपको
बुकमार्क(bookmark)
करना है।
अब की-बोर्ड से Ctrl+D दबाईये।
ब्राउजर में एक मैसेज बाक्स खुलेगा, जिसमें आपको Done पर क्लिक करना है। बस हो गयी आपकी मनपसंद साइट बुकमार्क।
अपने ब्राउजर में उस साइट या पेज को ओपन कीजिये, जिसे आपको
बुकमार्क(bookmark)
करना है।
अब अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में स्टार शेप* को खोजिये।
स्टारशेप पर माउस से एक क्लिक कीजिये।
ब्राउजर में एक मैसेज बाक्स खुलेगा, जिसमें आपको Dode पर क्लिक करना है। बस हो गयी आपकी मनपसंद साइट
बुकमार्क(bookmark)
।
बुकमार्क की गयी साइट को कैसे खोलें ?
ब्राउजर में मेन्यू खोलिये।
बुकमार्क को खोजिये।
बुकमार्क पर क्लिक करें, इससे आपके द्वारा
बुकमार्क(bookmark)
की गयी सारी साइटों की लिस्ट आ जायेगी।
सम्बन्धित साइट को जिसे खोलना है उस पर माउस से क्लिक कर ओपन कीजिये।
नोट - जो साइट बुकमार्क होगी, तो आपको स्टारशेप पीला रंग का दिखाई देगा।
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment