A

Tuesday, 8 October 2013

तकनीक से जुड़े मिथ और सचाई



Technology से जुड़े ऐसे कई मिथ हैं जो लोगों के दिमाग में हमेशा-हमेशा के लिए सेट हो चुके हैं। इनसे जुड़ी सचाई जानकार आप इन मिथों से बच सकते हैं। ऐसे ही कुछ मिथ और सचाई जानिए यहां :

मिथ: बार-बार डेस्कटॉप रिफ्रेश करते रहने से कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाती है।

सचाई: कुछ लोग काम के दौरान बीच-बीच में कंप्यूटर पर एफ 5 या राइट क्लिक की मदद से रिफ्रेश करते रहते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करके उनका कंप्यूटर ज्यादा तेजी से काम करने लगेगा। यह गलत सोच है। रिफ्रेश करने का फायदा तभी है , जब आपने अपने डेस्कटॉप पर कोई नई फाइल या प्रोग्राम डाला है और वह फौरन आपको नजर नहीं आता। जब कभी कोई पेज फंस जाता है तो भी इससे मदद मिलती है , लेकिन अगर आपकी आदत बार-बार रिफ्रेश बटन दबाते रहने की है तो इसका कोई फायदा नहीं है। यह समय की बर्बादी ही है।

मिथ: जितने ज्यादा मेगापिक्सल , उतना बेहतर कैमरा।

सचाई: ज्यादा मेगापिक्सल के चक्कर में लोग कई बार महंगा कैमरा या फोन ले लेते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करके वे बेहतर क्वॉलिटी का कैमरा खरीद रहे हैं। यह गलत सोच है। मान लीजिए कोई व्यक्ति 14 मेगापिक्सल का डीएसएलआर खरीदता है और दूसरा व्यक्ति 16 मेगा पिक्सल का पॉइंट एंड शूट। इन दोनों में कौन बेहतर होगा ? जाहिर है , डीएसएलआर। साफ है कि मेगा पिक्सल से ज्यादा महत्वपूर्ण चीजें हैं लेंस का प्रकार और इमेज की शार्पनेस।

मिथ: आईफोन और आईपैड के मामले में जेलब्रेकिंग गैरकानूनी है। जेलब्रेकिंग ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिये यूजर की ऑपरेटिंग सिस्टम तक पूरी पहुंच हो जाती है और इसकी मदद से वह अतिरिक्त ऐप्लिकेशंस , एक्सटेंशन और थीम्स को डानलोड कर सकता है , जो आधिकारिक ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं।

सचाई: अगर आप आईफोन या किसी और आईओएस डिवाइस को जेलब्रेक करते हैं तो यह कानूनी नहीं है। कॉपीराइट ऑफिस से इसकी आधिकारिक पुष्टि की जा चुकी है।

मिथ: विंडोज में वायरस बहुत होते हैं और मैक इससे सुरक्षित हैं।

सचाई: लोगों को लगता है कि मैक ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले विंडोज में वायरस आने की आशंका ज्यादा होती है। इसके पीछे वजह यह है कि कंप्यूटर इंडस्ट्री के 80 फीसदी हिस्से पर विंडोज का कब्जा है और विंडोज को ही सबसे ज्यादा यूज किया जाता है। हैकर्स का भी ध्यान विंडोज यूजर्स पर ज्यादा होता है। लेकिन ऐसा सोचना सही नहीं है। मैक प्लैटफॉर्म को भी वायरस से उतना ही खतरा होता है , जितना विंडोज को।

मिथ: कुछ ऐसे प्रोग्राम होते हैं जिनकी मदद से कंप्यूटर को तेज बनाकर उनकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है।

सचाई: अगर आप यूट्यूब पर सर्च में डालेंगे Make Windows 7 Run Faster तो आपको हजारों नतीजे मिल जाएंगे। सचाई यह है कि इनमें से ज्यादातर तरीके काम ही नहीं कर रहे होंगे और कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हें प्रयोग करने से आपके कंप्यूटर की परफॉर्मेंस बेहतर होने के बजाय खराब हो जाएगी। ऐसे में अगर कंप्यूटर की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाना है तो किसी अच्छी कंप्यूटर की दुकान पर जाना चाहिए। या तो नया पीसी खरीदें या अपने हार्डवेयर को अपग्रेड कराएं।

मिथ: पासवर्ड प्रोटेक्टेड वाईफाई नेटवर्क सुरक्षित हैं।

सचाई: आपके घर में वाईफाई नेटवर्क है और अगर उसमें पासवर्ड डालकर आप निश्चिंत हो गए हैं तो दोाबारा सोचिए। इससे आपके वाईफाई का मिसयूज होने से काफी हद तक बचाव होगा , लेकिन पूरी तरह से नहीं।

मिथ: रीसाइकिल बीन से किसी चीज को मिटाने का मतलब है हमेशा के लिए उस चीज का चले जाना।

सचाई: क्या आपको लगता है कि डेस्कटॉप से कोई चीज डिलीट करने के बाद अगर आप रीसाइकिल बिन से भी उसे हटा देते हैं , तो वह हमेशा के लिए आपके सिस्टम से हट गई ? अगर हां तो आप पूरी तरह गलत हैं। हो सकता है , रीसाइकिल बिन से इसका आइकन चला जाए लेकिन यह अब भी आपके सिस्टम के हार्ड ड्राइव में होती है। कुछ ऐसे प्रोग्राम हैं जो कंप्यूटर में आपके उस डेटा की रूट में जाकर उसे खोज सकते हैं और उस डेटा को रिकवर कर सकते हैं।

मिथ: बैटरी जैसे ही थोड़ी खर्च हो , उसे चार्ज कर लें।

सचाई: कुछ लोग लैपटॉप की बैटरी पूरी खर्च होने का इंतजार नहीं करते। 80 परसेंट बैटरी बाकी रहते हुए भी चार्जिंग पर लगा देते हैं और फुल चार्ज कर लेते हैं। यह गलत प्रैक्टिस है। बैटरी को दोबारा चार्ज करने से पहले उसे पूरी तरह से खत्म हो जानें दें या चार्जिंग पर तब लगाएं जब वह 20 फीसदी बची हो। इससे बैटरी की लाइफ बढ़ती है।

मिथ: 64 बिट तेज है 32 बिट से।

सचाई: अगर आपको लगता है कि 64 बिट का ऑपरेटिंग सिस्टम 32 बिट से ज्यादा तेज स्पीड से काम करता है , तो यह बात दिमाग से निकाल दें। 32 बिट और 64 बिट के ऑपरेटिंग सिस्टम में यह फर्क है कि 64 बिट के ओएस में आप 4 जीबी से ज्यादा रैम यूज कर सकते हैं मसलन अगर 32 बिट के ऑपरेटिंग सिस्टम में आपके पास 8 जीबी रैम है तो आप बस 4 जीबी तक ही रैम यूज कर सकते हैं। लेकिन 64 बिट का ऑपरेटिंग सिस्टम होगा तो आप पूरी की पूरी 8 जीबी रैम का उपयोग कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment