A

Wednesday, 30 October 2013

पेड़ नहीं छोड़ता !



एक बार की बात है . एक व्यक्ति को रोज़-रोज़ जुआ खेलने की बुरी आदत पड़ गयी थी . उसकी इस आदत से सभी बड़े परेशान रहते. लोग उसे समझाने कि भी बहुत कोशिश करते कि वो ये गन्दी आदत छोड़ दे , लेकिन वो हर किसी को एक ही जवाब देता, ” मैंने ये आदत नहीं पकड़ी, इस आदत ने मुझे पकड़ रखा है !!!”
और सचमुच वो इस आदत को छोड़ना चाहता था , पर हज़ार कोशिशों के बावजूद वो ऐसा नहीं कर पा रहा था.
परिवार वालों ने सोचा कि शायद शादी करवा देने से वो ये आदत छोड़ दे , सो उसकी शादी करा दी गयी. पर कुछ दिनों तक सब ठीक चला और फिर से वह जुआ खेलने जाना लगा. उसकी पत्नी भी अब काफी चिंतित रहने लगी , और उसने निश्चय किया कि वह किसी न किसी तरह अपने पति की इस आदत को छुड़वा कर ही दम लेगी.
एक दिन पत्नी को किसी सिद्ध साधु-महात्मा के बारे में पता चला, और वो अपने पति को लेकर उनके आश्रम पहुंची. साधु ने कहा, ” बताओ पुत्री तुम्हारी क्या समस्या है ?”
पत्नी ने दुखपूर्वक सारी बातें साधु-महाराज को बता दी .
साधु-महाराज उनकी बातें सुनकर समस्या कि जड़ समझ चुके थे, और समाधान देने के लिए उन्होंने पति-पत्नी को अगले दिन आने के लिए कहा .
अगले दिन वे आश्रम पहुंचे तो उन्होंने देखा कि साधु-महाराज एक पेड़ को पकड़ के खड़े है .
उन्होंने साधु से पूछा कि आप ये क्या कर रहे हैं ; और पेड़ को इस तरह क्यों पकडे हुए हैं ?
साधु ने कहा , ” आप लोग जाइये और कल आइयेगा .”
फिर तीसरे दिन भी पति-पत्नी पहुंचे तो देखा कि फिर से साधु पेड़ पकड़ के खड़े हैं .
उन्होंने जिज्ञासा वश पूछा , ” महाराज आप ये क्या कर रहे हैं ?”
साधु बोले, ” पेड़ मुझे छोड़ नहीं रहा है .आप लोग कल आना .”
पति-पत्नी को साधु जी का व्यवहार कुछ विचित्र लगा , पर वे बिना कुछ कहे वापस लौट गए.
अगले दिन जब वे फिर आये तो देखा कि साधु महाराज अभी भी उसी पेड़ को पकडे खड़े है.
पति परेशान होते हुए बोला ,” बाबा आप ये क्या कर रहे हैं ?, आप इस पेड़ को छोड़ क्यों नहीं देते?”
साधु बोले ,”मैं क्या करूँ बालक ये पेड़ मुझे छोड़ ही नहीं रहा है ?”
पति हँसते हुए बोला , “महाराज आप पेड़ को पकडे हुए हैं , पेड़ आप को नहीं !….आप जब चाहें उसे छोड़ सकते हैं.”
साधू-महाराज गंभीर होते हुए बोले, ” इतने दिनों से मै तुम्हे क्या समझाने कि कोशिश कर रहा हूँ .यही न कि तुम जुआ खेलने की आदत को पकडे हुए हो ये आदत तुम्हे नहीं पकडे हुए है!”
पति को अपनी गलती का अहसास हो चुका था  , वह समझ गया कि किसी भी आदत के लिए वह खुद जिम्मेदार है ,और वह अपनी इच्छा शक्ति के बल पर जब चाहे उसे छोड़ सकता है.

दीवाली के लिए कुछ खूबसूरत तस्वीरें



















Tuesday, 29 October 2013

माता

जिसने कभी नही पाया,
ममता का गहरा सागर।
सूनी होगी चादर,
सूखी सी होगी उसकी गागर।।

मधुवन में मधुमास नही,
पतझड़ उसको मिलते होंगे।
उसके जीवन में खुशियों के,
फूल कहाँ खिलते होंगे।।

ममता की जब छाँव नही,
अमृत भी गरल घने होंगे।
आशाएँ सब सूनी होंगी,
पथ सब विरल बने होंगे।।

कृष्ण-कन्हैया को द्वापर में,
मिला यशोदा का आँचल।
कलयुग में क्या मिल पायेगा,
ऐसी माता का आँचल।।

मकड़ी, चीँटी और जाला


मकड़ी का जालाएक मकड़ी थी. उसने आराम से रहने के लिए एक शानदार जाला बनाने का विचार किया और सोचा की इस जाले मे खूब कीड़ें, मक्खियाँ फसेंगी और मै उसे आहार बनाउंगी और मजे से रहूंगी . उसने कमरे के एक कोने को पसंद किया और वहाँ जाला बुनना शुरू किया. कुछ देर बाद आधा जाला बुन कर तैयार हो गया. यह देखकर वह मकड़ी काफी खुश हुई कि तभी अचानक उसकी नजर एक बिल्ली पर पड़ी जो उसे देखकर हँस रही थी.
मकड़ी को गुस्सा आ गया और वह बिल्ली से बोली , ” हँस क्यो रही हो?”
 ”हँसू नही तो क्या करू.” , बिल्ली ने जवाब दिया , ” यहाँ मक्खियाँ नही है ये जगह तो बिलकुल साफ सुथरी है, यहाँ कौन आयेगा तेरे जाले मे.”
ये बात मकड़ी के गले उतर गई. उसने अच्छी सलाह के लिये बिल्ली को धन्यवाद दिया और जाला अधूरा छोड़कर दूसरी जगह तलाश  करने लगी.  उसने ईधर ऊधर देखा. उसे एक खिड़की नजर आयी और फिर उसमे जाला बुनना शुरू किया कुछ देर तक वह जाला बुनती रही , तभी एक चिड़िया आयी और मकड़ी का मजाक उड़ाते हुए बोली , ” अरे मकड़ी , तू भी कितनी बेवकूफ  है.”
“क्यो ?”, मकड़ी ने पूछा.
चिड़िया उसे समझाने लगी , ” अरे यहां तो खिड़की से तेज हवा आती है. यहा तो तू  अपने जाले के साथ ही उड़ जायेगी.”
मकड़ी को चिड़िया की बात ठीक लगीँ और वह वहाँ भी जाला अधूरा बना छोड़कर सोचने लगी अब कहाँ जाला बनायाँ जाये. समय काफी बीत चूका था और अब उसे  भूख भी लगने लगी थी .अब उसे एक आलमारी का खुला दरवाजा दिखा और उसने उसी मे अपना जाला बुनना शुरू  किया. कुछ जाला बुना ही था तभी उसे एक काक्रोच नजर आया जो जाले को अचरज भरे नजरो से देख रहा था.
मकड़ी ने पूछा – ‘इस तरह क्यो देख रहे हो?’
काक्रोच बोला-,” अरे यहाँ कहाँ जाला बुनने चली आयी ये तो बेकार की आलमारी है. अभी ये यहाँ पड़ी है कुछ दिनों बाद इसे बेच दिया जायेगा और तुम्हारी सारी मेहनत बेकार चली जायेगी. यह सुन कर मकड़ी ने वहां से हट जाना ही बेहतर समझा .
बार-बार प्रयास करने से वह काफी थक चुकी थी और उसके अंदर जाला बुनने की ताकत ही नही बची थी. भूख की वजह से वह परेशान थी. उसे पछतावा हो रहा था कि अगर पहले ही जाला बुन लेती तो अच्छा रहता. पर अब वह कुछ नहीं कर सकती थी उसी हालत मे पड़ी रही.
जब मकड़ी को लगा कि अब कुछ नहीं हो सकता है तो उसने पास से गुजर रही चींटी से मदद करने का आग्रह किया .
चींटी बोली, ” मैं बहुत देर से तुम्हे देख रही थी , तुम बार- बार अपना काम शुरू करती और दूसरों के कहने पर उसे अधूरा छोड़ देती . और जो लोग ऐसा करते हैं , उनकी यही हालत होती है.” और ऐसा कहते हुए वह अपने रास्ते चली गई और मकड़ी पछताती हुई निढाल पड़ी रही.
दोस्तों , हमारी ज़िन्दगी मे भी कई बार कुछ ऐसा ही होता है. हम कोई काम start करते है. शुरू -शुरू मे तो हम उस काम के लिये बड़े उत्साहित  रहते है पर लोगो के comments की वजह से उत्साह कम होने लगता है और हम अपना काम बीच मे ही छोड़ देते है और जब बाद मे पता चलता है कि हम अपने सफलता के कितने नजदीक थे तो बाद मे पछतावे के अलावा कुछ नही बचता.

Monday, 28 October 2013

गूगल के लाजबाब सीक्रेट और ट्रिक्स



गूगल के कुछ लाजबाब सीक्रेट और ट्रिक्स




Google को कौन नहीं जानता है कि यह विश्‍व का सबसे लोकप्रिय सर्च इंचन है, लेकिन क्‍या आपको पता है कि गूगल के और भी रहस्‍य है जिनमें से कुछ को शायद आप जानतें हो और शायद नहीं मैं आप ऐसे ही कुछ Google tricks and secrets इनमें कुछ काम के और कुछ टाइमपास हैं, अगर आप खाली बैठें हैं तो कुछ Google  सीक्रेट और ट्रिक्स का आनन्‍द उठाईये शायद कुछ काम का मिल जाये।
पहला  सीक्रेट और ट्रिक्स क्‍या आप जानते हैं कि Google पर कोई भी Calculation सीधे सीधे बिना किसी Calculater की मदद से की जा सकती है अगर नहीं तो करके देख लें उदाहरण के तौर पर Google के होमपेज पर सर्च बार में 2+2 टाइप कर ENTER करें आपको उत्‍तर मिलने साथ साथ पेज पर Calculater आ जायेगा यह तो एक छोटा सा उदाहरण है आप कोई भी Calculation गूगल के माध्‍यम से कर सकते हैं। 


दूसरा  सीक्रेट और ट्रिक्स  Google ने ग्राफ बनाने की सुविधा भी दे रखी है लेकिन जब आप यह कोड sqrt(cos(x))*cos(300x)+sqrt(abs(x))-0.7)*(4-x*x)^0.01, sqrt(6-x^2), -sqrt(6-x^2) from -4.5 to 4.5 Google सर्चबार में डालोगे तो आपको एक heart की आक़ति दिखाई देगी। असल में इस कोड में जो equation दी गयी हैं गूगल ने ग्राफ तो उसी equation के हिसाब से बनाया है लेकिन उसकी आक़ति heart जैसी दिखाई देती है। 
तीसरा  सीक्रेट और ट्रिक्स Google सर्च बार में जब do a barrel roll शब्‍द को लिख कर सर्च बटन पर जैसे क्लिक किया जाता है Google सर्च पेज अचानक ही 360 अंश के कोण पर घूम जाता है, जो वाकई में मजेदार है। 
चौथा  सीक्रेट और ट्रिक्स अगर आपके पास डिजिटल कैमरे से खींचा हुआ या स्‍कैन किया गया हुआ फोटो है, जिसके बारे में आप नहीं जानते तो  Google सर्च आपके बहुत काम का हो सकता है, बस अपने फोटो या Image को Google सर्च बार तक खींच कर ले जाईये और छोड दीजिये, Google आपको उस फोटो या Image से सम्‍बन्धित सारी जानकारी जो दुनियाभर की किसी बेवसाइट पर होगी लाकर दे देगा या उसी Image से मिलती जुलती बहुत सारी Image भी सर्च कराकर दे देगा। 
पॉचवां  सीक्रेट और ट्रिक्स  Google सर्च बार में Askew (तिरछा) शब्‍द लिखकर सर्च कराने से Google होमपेज तिरछा हो जाता है, है ना कमाल।

छटवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स  Google सर्च बार में zerg rush शब्‍द लिखकर सर्च कराने से Google होमपेज पर Google शब्‍द का 'oo' पूरे सर्च बार को तहस नहस कर देता है असल में यह एक Game है जो zerg rush  को टाइप करने से Google होमपेज पर चलने लगता है। 

सातवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स जब आप Google सर्च बार में recursion अर्थात (प्रत्यावर्तन) टाइप करने पर Google आपसे बार बार पूछता रहेगा कि क्या आप का मतलब यह था: recursion और इस पर क्लिक करने पर भी यह हटेगा नहीं बार बार पूछता ही रहेगा। यहॉ आपको बता दॅू कि  Google ने अपने सर्च इंजन में Auto Correct यानी इस्‍पैलिंग सुधारक यंत्र लगा रहता है, जब सर्च बार में आप गलत शब्‍द टाइप करते हो तो Google अपनी ओर से आपको उस शब्‍द से मिलते जुलते या सही शब्‍द टाइप करके देता है। ताकि आपकी सर्च और भी अच्‍छी हो सके, लेकिन recursion टाइप करने पर Google आपसे बार बार पूछता रहेगा कि क्या आप का मतलब यह था: recursion
आठवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स Google का सातवॉ रहस्‍य है कि जब Google सर्चबार में आप टाइप करते हो the answer to life, the universe and everything अर्थात जीवन के हर प्रश्‍न उत्‍तर और ब्रह्मांड और सबकुछ तो गूगल सर्च में अंक 42 लिखा आता है यह कुछ अजीब है कि  जीवन और ब्रह्मांड के सारे उत्‍तर अंक 42 है। असल में Google The Hitchhiker's Guide to the Galaxy के बारे में सर्च कर परिणाम दिखाता है 
नवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स अब जरा ब्राउजर के Address बार में इस कोड https://maps.google.com/?t=8 को पेस्‍ट करके कोई भी मैप सर्च कराइये  Google मैप में आपको दुनिया का आदि काल का मानचित्र दिखाई देने लगेगा फिर आप चाहे दुनिया के किसी भी शहर को सर्च कराके देखो। आपको हर शहर प्राचीन काल के नक्‍शे पर ही दिखाई देगा।


दसवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स अब जरा ब्राउजर के Address बार में इस कोड http://www.google.com.hk/intl/zh-CN/landing/shuixia/ को पेस्‍ट कीजिये यह पेज चीन के  Google सर्च के नाम से खुलता है। इस पेज पर शार्क आप पानी भरा रहता है, अगर यहॉ कुछ सर्च भी किया जाये तो सर्च रिजल्‍ट भी पानी में डूब जाता है। यह बहुत ही रोमांचक है करके देखिये। 
ग्‍यारहवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स है Google 3D Book यहॉ क्लिक करके आप Google की  3D Book के पेज पर पहॅुच जायेगें यहॉ कुछ बुक्‍स दी गयी है 3D फोरमेट में दी गयी हैं यह कुछ उभरी हुई हैं इन्‍हें आप 3Dचश्‍मे पहन कर ही पढ सकते हो। पर यह कुछ अजीब नहीं है भला बुक को 3D फोरमेट में बदलने से क्‍या फायदा।

पेन ड्राइव के जरिए चोरी न हो जाए आपकी फाइलें

पेन और सीडी-डीवीडी ड्राइव ज्यादातर कंप्यूटर यूजर्स के पास है और लगभग हर कंप्यूटर में इनके इस्तेमाल की सुविधा है। आजकल बाजार में 32 जीबी कपैसिटी तक की पेन ड्राइव आसानी से उपलब्ध है। अगर कोई भी अनजान व्यक्ति आपके पर्सनल कंप्यूटर पर बैठता है, तो वह आसानी से आपका जरूरी डेटा कॉपी कर सकता है। सीडी-डीवीडी ड्राइव के मामले में भी यही बात लागू होती है। क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे आप किसी अनजान व्यक्ति को इन ड्राइव्स का इस्तेमाल करने से रोके भी न और अपने डेटा को भी उससे सुरक्षित रख पाएं? ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बता रहा हुँ.


पेन ड्राइव कंट्रोल
अगर आपके पास विंडोज एक्सपी है, तो कंप्यूटर की रजिस्ट्री में कुछ बदलाव करके आप पेन ड्राइव के इस्तेमाल को कंट्रोल कर सकते हैं। इससे कोई भी पेन ड्राइव में मौजूद सामग्री को देख और उसे कंप्यूटर में कॉपी तो कर पाएगा, लेकिन कंप्यूटर से किसी भी फाइल को कॉपी कर पेन ड्राइव में ट्रांसफर नहीं कर सकेगा। ऐसा करने के लिए पहले start और फिर run पर जाएं। खुलने वाले बॉक्स में Regedt32 टाइप करें। रजिस्ट्री एडीटर खुलेगा। इसमें लेफ्ट साइड पर कुछ लिंक दिए होंगे, जिनमें पहले HKEY_LOCAL_MACHINE पर क्लिक करें, फिर Systems/CurrentControlSet/Control लिंक तक पहुंचें। इस लिंक को क्लिक करने पर खुलने वाली लिस्ट में देखें कि Storage Device Policy है या नहीं। अगर नहीं है, तो माउस को राइट क्लिक करके New और फिर key दबाएं। अब एक नई एंट्री बनेगी जिसका नाम New Key # 1 होगा। Rename के जरिए इसे बदलकर Storage Device Policies कर दें। अब रजिस्ट्री एडीटर के राइट वाले हिस्से पर राइट क्लिक करके new बटन दबाएं और Dword Value ऑप्शन को चुनें। इसका नाम New Value#1 होगा। राइट माउस क्लिक और Modify कमांड के जरिए इस नाम को बदलकर write protect करें। अब value data ऑप्शन के नीचे दिए बॉक्स में 0 को बदलकर 1 कर दें। रजिस्ट्री एडीटर को बंद करें। अब कोई भी आपके कंप्यूटर से डेटा पेन ड्राइव में कॉपी नहीं कर सकेगा। अगर आप इस पाबंदी को हटाना चाहें तो आखिरी चरण में 1 की जगह 0 लिखें, कॉपी होना दोबारा से शुरू हो जाएगा।

हार्ड डिस्क कंट्रोल
अगर आप अपने डेटा की सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं, तो अपनी किसी खास हार्ड डिस्क को दूसरों की नजरों से Hide कर सकते हैं। इसके लिए ग्रुप पॉलिसी एडीटर नामक विंडोज युटिलिटी की जरूरत होगी। इसे खोलने के लिए start > run पर जाएं और खुलने वाले बॉक्स में gpedit.msc लिखें। ग्रुप पॉलिसी एडीटर खुल जाएगा। इसमें लेफ्ट साइड पर दिए गए लिंक्स में पहले Se Configuration को क्लिक करें, फिर Administrative Templates/Windows Coponants/Windows explorer तक पहुंचें। अब राइट साइड के कॉलम में Hide these specified devices नामक ऑप्शन दिखेगा। इसे राइट क्लिक करके properties खोलें। यहां Enabled नामक रेडियो बटन पर क्लिक करें। नीचे की तरफ कुछ नए ऑप्शन खुलेंगे। इनमें सबसे पहले ऑप्शन restrict all devices को सिलेक्ट करके apply करने पर आपकी सभी ड्राइव (A, B, C, D आदि) हाइड हो जाएंगी। अगर ऐसा नहीं करना चाहते तो इन्हीं ऑप्शंस के जरिए किसी एक या एक-से-ज्यादा ड्राइव्स को हाइड कर सकते हैं।

अब वह ड्राइव my computer या windows explorer में दिखाई नहीं देगी। लेकिन इसकी एक सीमा है। ड्राइव को सिर्फ दिखाने से रोका गया है, इस्तेमाल से नहीं। हालांकि आमतौर पर जब कोई ड्राइव दिखाई नहीं देती, तो कोई उसे एक्सेस करने की कोशिश भी नहीं करता। लेकिन अगर कोई यूजर कमांड लाइन के जरिए उसका पाथ लिखता है, तो उसे ड्राइव के अंदर की सामग्री दिखाई दे जाएगी। वह उनका इस्तेमाल भी कर सकता है। ऐसा उन हालातों में ठीक है, जब आप खुद तो उस ड्राइव को इस्तेमाल करते रहना चाहते हैं लेकिन दूसरों को ऐसा करने से रोकना चाहते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि ड्राइव के इस्तेमाल पर ही रोक लगा दी जाए तो Restrict access to drives from my computer ऑप्शन के साथ ऊपर बताए गए प्रोसेस को दोहराएं। अब उन्हें तब तक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जब तक कि आप दोबारा से पहले जैसी सेटिंग न कर दें। ऐसा करने के लिए दोबारा से गुप पॉलिसी एडीटर खोलें और संबंधित कमांड तक पहुंचकर properties में enabled की जगहNot configured को चुनें और aaply बटन दबाएं।

सीडी-डीवीडी कंट्रोल
गुप पॉलिसी एडीटर के जरिए ही सीडी-डीवीडी ड्राइव के इस्तेमाल पर भी रोक या उसे हाइड किया जा सकता है। पहले my computer में जाकर देखें कि आपकी सीडी-डीवीडी ड्राइव के लिए कौन-सा ड्राइव लैटर (D,E, F आदि) इस्तेमाल किया गया है। अब गुप पॉलिसी एडीटर में वही प्रोसेस दोहराएं जिसे पहले हार्ड ड्राइव के लिए इस्तेमाल किया था। यहां hide या Access restrict के लिए सीडी-डीवीडी ड्राइव के ड्राइव लैटर चुनें और apply करें।

जानिए, उन इमारतों के बारे में जो हैं दुनिया की शान

जानिए, उन 18 इमारतों के बारे में जो हैं दुनिया की शानइमारतें हमेशा से ही शहरों की महानता को दर्शाती है। शहरों की जमीन पर यह बुलंद खड़ी इमारतें उस समय की कहानी कहती हैं, जिस दौर के लोगों ने खुशी, युद्ध और संघर्ष को झेला हो। किसी भी इमारत की पहचान उसके शहर से और शहर की पहचान उसकी इमारत से होती है। यदि आप पैट्रोनस ट्विन टॉवर के बारे में बात कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है आप की जुबान पर मलेशिया का नाम आएगा। आइए जानते हैं दुनियाभर की अंतरराष्ट्ररीय स्तर की इमारतें, जिसकी पहचान उनके प्रतिष्ठा से हैं। 





ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें
ताजमहल
जगह: आगरा, भारत
ऊंचाई: 561 फीट
दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां (1632 से 1653 के बीच) बनवाया था। इसे उन्होंने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया। यह दुनिया का सबसे मशहूर टूरिस्ट प्लेस है, जहां हर साल लाखों देशी विदेशी पर्यटक आते हैं। 2003 में यहां रिकॉर्ड 30 लाख टूरिस्ट आए थे। यह इमारत यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल है। 
ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें

एम्पायर स्टेट बिल्डिंग 
जगह: न्यूयॉर्क, अमेरिका
ऊंचाई: 1,454 फीट
फ्लोर: 102
इस इमारत के नाम के पीछे की कहानी यह है कि एम्पायर स्टेट न्यूयॉर्क शहर का निकनेम है। यह 1931 से लेकर 1970 तक दुनिया की सबसे ऊंची इमारत थी। यह 1929 से 1931 तक बनी। 
एम्पायर स्टेट को अमेरिकी संस्कृति के तौर पर भी जाना जाता है। इसे आधुनिक जमाने के सात अजूबों में भी शुमार किया गया है। एम्पायर स्टेट बिल्डिंग एसोसिएशन एलएलसी के तहत इस इमारत के 2800 निवेशक हैं।



ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें

चीन सेंट्रल टेलीविजन मुख्यालय
जगह: बीजिंग, चीन
ऊंचाई: 768 फीट 
फ्लोर: 44
यह टॉवर चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) का मुख्यालय है। 2004 से शुरू होकर 2012 में बन कर तैयार करता है। इमारत के रेडिकल शेप के कारण इस इमारत को बिग बॉक्सर शॉर्ट निकनेम दिया है। विकीपीडिया के मुताबिक, यह इमारत तीन इमारतों से मिलकर बनी है।


ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें

कॉमर्जबैंक हेडक्वार्टर्स 
जगह: फ्रेंकफर्ट, जर्मनी
ऊंचाई: 849 फीट 
फ्लोर: 56
यह फ्रेंकफर्ट के साथ-साथ यूरोपियन यूनियन की सबसे ऊंची इमारत है। 1994 से 1997 तक बनी। यहां कॉमर्जबैंक का मुख्यालय है। इमारत को स्टील से बनाया गया है। यह जर्मनी की पहली इमारत है, जिसे लोहे से बनाया गया।


ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें

द शार्ड 
जगह: लंदन, ब्रिटिश 
ऊंचाई: 998 फीट 
फ्लोर: 87
इसे लंदन ब्रिज टॉवर के रूप में जाना जाता है। यह गगनचुंबी इमारत लंदन ब्रिज क्वार्टर डवलपमेंट का हिस्सा है। यूरोपियन यूनियन की सबसे ऊंची बिल्डिंग में से एक है। 2009 से शुरू होकर फरवरी 2013 में बनकर तैयार है। इसका आर्किटेक्चर रेलवे लाइंस से प्रेरित है, जो टॉवर के पास से होकर गुजरती है।



ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें

एलीफेंट टॉवर
जगह: बैंकाक, थाईलैंड
ऊंचाई: 335 फीट 
फ्लोर: 32
इसे चेंग बिल्डिंग भी कहा जाता है। दो ऑफिस बिल्डिंग के साथ इसका एक टॉवर रिहायशी भी है। इसमें स्वीमिंग पूल, गार्डन और मॉल मौजूद हैं।


ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें

क्रिसलर बिल्डिंग
जगह: न्यूयॉर्क, अमेरिका
ऊंचाई: 925 फीट 
फ्लोर: 77
यह एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के बनने के 11 महीने पहले दुनिया की सबसे ऊंची इमारत थी। इसका निर्माण 1928 से शुरू होकर 1930 तक हुआ। यह क्रिसलर आर्ट डेको आर्किटेक्चर का बेजोड़ क्लासिक उदाहरण हैं। इसके लिए इसे न्यूयॉर्क शहर की फाइनेस्ट बिल्डिंग कहा जाता है। 2007 में यह अमेरिका की सबसे ज्यादा पसंदीदा इमारतों में नौवें स्थान पर थी।



ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें

बाइटेक्सो फाइनेंशियल टॉवर
जगह: हो ची मिन्ह सिटी, वियतनाम
ऊंचाई: 861 फीट
फ्लोर: 68
यह बिल्डिंग वियतनामी कंपनी बाइटेक्सो ग्रुप की है। आर्किटेक्ट कालरेस जपाटा ने इस इमारत को डिजाइन किया। इसके डिजाइन की प्रेरणा के पीछे वियतनाम का राष्ट्रीय फूल कमल है। इसमें शॉपिंग मॉल, ऑफिस और रेस्ट्रोरेंट हैं।



ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें

यूगयोंग होटल
जगह: प्योंगयांग, उत्तर कोरिया
ऊंचाई: 1082.7 फीट 
फ्लोर: 105
इस इमारत के कई नाम हैं। अंग्रेजी में अनुवाद करने पर इसका नाम केपिटल ऑफ विलो कहा जाएगा। इसे 105 बिल्डिंग भी कहते हैं, क्योंकि इसमें 105 कमरें हैं। 1987 में इसका निर्माण शुरू हो गया था, लेकिन माली हालत ठीक न होने के कारण 1992 में इसका काम रोकना पड़ा। 2008 में फिर से शुरू होकर यह 2012 में पूरा हुआ।



ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें

ट्रांसअमेरिका पिरामिड
जगह: सेन फ्रांसिस्को, अमेरिका
ऊंचाई: 850 फीट
ट्रांसअमेरिका पिरामिड सेन फ्रांसिस्को की सबसे ऊंची इमारत है। ट्रांसअमेरिका कॉपरेरेशन ने इसे मुख्यालय बनाया, लेकिन बाद में कंपनी ने अपना हेडक्वार्टर बाल्टिमोर मंे बनाया। 1969 से निर्माण शुरू होकर 1972 में पूरा हुआ। 1999 में डच इंश्योरेंस कंपनी एगोन ने इसे खरीद कर जीई केपिटल को बेच दिया।


ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें

बैंक ऑफ चीन टॉवर
जगह: हांगकांग
ऊंचाई: 1033.5 फीट
फ्लोर: 72
हांगकांग स्थित यह बैंक ऑफ चीन का मुख्यालय है। इसका स्ट्रक्चर काफी सराहा जाता है।



ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें

किंगडम सेंटर
जगह: रियाद, सऊदी अरब
ऊंचाई 991.80 फीट
फ्लोर: 99
किंगडम सेंटर सऊदी अरब की सबसे ऊंची इमारत है। शॉपिंग मॉल के अलावा किंगडम टॉवर में फोर सीजन होटल रियाद और स्टेट ऑफ आर्ट अपार्टमेंट मौजूद है।


ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें

पेट्रोनस टॉवर्स
जगह: मलेशिया
ऊंचाई:1242 फीट
फ्लोर: 88
यह पेट्रोनस का मुख्यालय है, लेकिन कई और कंपनियों के ऑफिस भी इसमें मौजूद हैं। यहां हुवाई टेक्नोलॉजी, अवेवा और अल-जजीरा इंग्लिश ऑफिस हैं। 1998 से 2004 तक यह दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग थी। उसके बाद ताइपेई 101 को यह तमगा मिल गया। यह ट्विन टॉवर के मामले में दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है। सच कहा जाए तो इस इमारत के साथ कुआलालाम्पुर की पहचान बनी है।


ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें

टोक्यो मोड गाकून टॉवर
जगह: टोक्यो, जापान
ऊंचाई: 669 फीट
फ्लोर: 50
यह इमारत तीन शिक्षा संस्थानों टोक्यो मोड गाकून (फैशन वॉकेशनल स्कूल), हाल टोक्यो (स्पेशल टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन कॉलेज) और शूटो इका (मेडिकल कॉलेज) के लिए मशहूर है।


ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें

शंघाई वर्ल्ड फाइनेंशियल सेंटर
जगह: शंघाई, चीन 
ऊंचाई 1599.1 फीट
फ्लोर: 101
इस इमारत में ऑफिस, होटल्स, कॉन्फ्रेंस रूम, ऑब्र्जरवेशन डेक्स, ग्रुप फ्लोर शॉपिंग मॉल्स है। पार्क हयात शंघाई होटल टॉवर का हिस्सा है। इसमें 174 कमरे सुइट्स हैं।


ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें

बहरीन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर
जगह: मनामा, बहरीन
ऊंचाई 787 फीट
फ्लोर: 50
आर्किटेक्चरल फर्म एटकिंस ने 2008 में बनाया था। यह पहली ऐसी बिल्डिंग है, जिसके डिजाइन में विंड टर्बाइन का इस्तेमाल किया है। यह बहरीन की दूसरी सबसे ऊंची इमारत है। इसे फाइनेंशियल हार्बर कहा जाता है। इसे प्रोजेक्ट को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं।



ये हैं दुनिया की सबसे आकर्षक इमारतें, देखें तस्वीरें

टू इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर
जगह: हांगकांग 
ऊंचाई: 1335.3 फीट
फ्लोर: 88
हांगकांग में एक साथ विकास के दौरान इस बिल्डिंग को बनाया गया था। विकीपीडिया के मुताबिक, आईएफसी दो गगनचुंबी इमारतों से बना है। फोर सीजन होटल को 55 फ्लोर दिए हुए हैं। टॉवर 2 हांगकांग की दूसरी सबसे ऊंची इमारत है।