दोस्तों, आप जब भी कोई जरूरी मेल भेजते हैं तो हमेशा एक चिंता रहती है कि उस व्यक्ति ने आपकी मेल पढ़ी या नहीं, खासकर जब मेल काफी अर्जेंट हो अगर किसी तरह ये पता लग जाये की आपकी मेल मेल खोल ली गई है तो कुछ राहत होती है आज मैं आपको बताता हु कि कैसे आप जान पायेगे।
इसके लिए आप सबसे पहले RightInbox को अपने ब्राउज़र में Install करे इसको इनस्टॉल करने के बाद आप आप जब भी किसी को मेल भेजे तो आप track पर क्लिक कर दें निचे फोटो देखें
अब आप किसी को मेल भेजे आपकी मेल को खोलते ही आपके पास एक मेल आएगा जिससे आपको पता लग जायेगा की मेल खोल ली गई है
साथ ही इसमें एक और आप्शन है Send Later का जिससे आप टाइम सेट कर सकते है कि ये मेल आपको कब भेजनी है.
No comments:
Post a Comment