नमस्कार दोस्तो,
आज मैं आपके लिए एक छोटी सी ट्रिक पोस्ट कर रहा हु जो कभी न कभी आपके कम आ सकती है कई बार आपको ईमेल भेजते समय ये लगा होगा की जीमेल में कुछ और भी लिखना था या
ये मेल अभी नही भेजनी थी लेकिन अब आप अपनी भेजी हुई ईमेल को Cancle कर सकते है.
इसके लिए आप अपनी जीमेल पेज के लेफ्ट साइड में दिए गए Options में More पर जाकर Categories में Manage labels पर क्लिक करें
यहाँ आपको Labs पर क्लिक करना है.
या आप निचे दिया हुआ यूआरएल अपने एड्रेस बार में डालकर सीधे ही पहुच सकते हैं इसमे आपकी Gmail ID login होनी चाहिए।
https://mail.google.com/mail/u/0/?tab=wm#settings/labs
Labs में क्लिक करने के बाद आप वहां Undo send का आप्शन देखेंगे जो disable हो रहा होगा उसे आप enable कर दें.
और नीचे अपनी सेटिंग को save change कर दें
अब आप जब भी कोई मेल भेजेंगे तो आपके सामने undo का आप्शन भी आएगा
लेकिन ये आप्शन तब तक ही आयेगा जब तक आपके द्वारा भेजी गई मेल उसके इनबॉक्स में नही पहुचती क्योंकि
उसके इनबॉक्स से मेल को डिलीट नही किया जा सकता है.
No comments:
Post a Comment