विंडो 7 में कई ऐसे फीचर दिए गए है जिनके बारे में हम में से काफी लोग उन फीचरों का प्रयोग नहीं कर पाते। मैं आपको आज कुछ ऐसे ही फीचरों के बारे में बता रहा हु जिनकी मदद से आप विंडो 7 को और अच्छी तरह प्रयोग कर सकते हैं।
विंडो 7 स्क्रीन शॉर्टकट
अगर आपको अपने विंडो पीसी या फिर लैपटॉप की स्क्रीन को किसी भी एंगल में घुमाना है। तो इसके लिए ऐरो बटन का प्रयोग करें। स्क्रीन को घूमाने के लिए विंडो बटन के साथ राइट, लेफ्ट या फिर ऊपर की ओर दी गई ऐरों बटन दबाएं इससे आपकी स्क्रीन भी घूमने लगेगी।
अगर आपको अपने विंडो पीसी या फिर लैपटॉप की स्क्रीन को किसी भी एंगल में घुमाना है। तो इसके लिए ऐरो बटन का प्रयोग करें। स्क्रीन को घूमाने के लिए विंडो बटन के साथ राइट, लेफ्ट या फिर ऊपर की ओर दी गई ऐरों बटन दबाएं इससे आपकी स्क्रीन भी घूमने लगेगी।
स्क्रीन को बड़ा छोटा करें
विंडो 7 कीबोर्ड में स्क्रीन के डिस्प्ले को बड़ा या फिर छोटा करने के लिए प्लस और माइनस की का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए विंडो बटन के साथ प्लस और माइनस बटन को एक साथ दबाएं।
विंडो 7 कीबोर्ड में स्क्रीन के डिस्प्ले को बड़ा या फिर छोटा करने के लिए प्लस और माइनस की का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए विंडो बटन के साथ प्लस और माइनस बटन को एक साथ दबाएं।
बैकग्राउंड में चल रहे सभी प्रोग्राम एक साथ बंद करें
अगर विंडो बैकग्राउंड में एक साथ ढेर सारे प्रोग्राम चल रहे हैं और आप उन्हें बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए विंडो बटन के साथ होम बटन दबाएं (Windows key + the Home key) इससे आपकी फुल स्क्रीन ओपेन हो जाएगी।
अगर विंडो बैकग्राउंड में एक साथ ढेर सारे प्रोग्राम चल रहे हैं और आप उन्हें बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए विंडो बटन के साथ होम बटन दबाएं (Windows key + the Home key) इससे आपकी फुल स्क्रीन ओपेन हो जाएगी।
अपनी पसंदीदा साइटें पिन करें
अगर आपको रोज कुछ साइटें बार-बार ओपेन करनी पड़ती हैं तो उन साइटों को अपने टास्कबार में पिन कर सकते हैं। जैसे मानलीजिए आप को कोई ऑनलाइन फोटो एडीटिंग साइट रोज आपेने करनी पड़ती है तो आप उसे पिन कर सकते हैं पिन करने के बार आप जैसे ही अपना ब्राउजर ओपेन करेंगे वे साइटे अपने आप फिर से ओपेन हो जाएंगी यानी आपको दोबारा गूगल में जाकर साइट आपेन करने की जरूरत नहीं। साइट पिन करने के लिए साइट के टास्कबार में जाकर माउस में राइट क्लिक करें आप पिन ऑप्शन चुनें ।
अगर आपको रोज कुछ साइटें बार-बार ओपेन करनी पड़ती हैं तो उन साइटों को अपने टास्कबार में पिन कर सकते हैं। जैसे मानलीजिए आप को कोई ऑनलाइन फोटो एडीटिंग साइट रोज आपेने करनी पड़ती है तो आप उसे पिन कर सकते हैं पिन करने के बार आप जैसे ही अपना ब्राउजर ओपेन करेंगे वे साइटे अपने आप फिर से ओपेन हो जाएंगी यानी आपको दोबारा गूगल में जाकर साइट आपेन करने की जरूरत नहीं। साइट पिन करने के लिए साइट के टास्कबार में जाकर माउस में राइट क्लिक करें आप पिन ऑप्शन चुनें ।
No comments:
Post a Comment