A

Friday, 13 September 2013

कैसे बनाये बिना नाम का फोल्डर

दोस्तों आज कि पोस्ट में मैं आपको एक छोटी सी ट्रिक पेश कर रहा हु

  1. सबसे पहले एक नया फोल्डर बनाये अपने डेस्कटॉप पर या जहाँ भी     आप चाहते है
  2. अपने फोल्डर पर Right क्लिक करके Rename को चुने.
  3. दिख रहे “New Folder”को डिलीट कर दे.
  4. अब Alt बटन दबाये रखकर 255 टाइप करे.
  5. अब Alt बटन को छोड़ कर Enter बटन दबाये 
  6. लो जी तैयार है आपका बिना नाम वाला फोल्डर।

No comments:

Post a Comment