अपने कंप्यूटर को साफ कैसे करें
- कंप्यूटर को साफ करने से पहले उसमें लगी सभी इलेक्ट्रिक केबल को निकाल दें, भूल कर भी ऑन कंप्यूटर को साफ करने की कोशिश न करें।
- कंप्यूटर साफ करने से पहले हो सके तो रबर के दस्ताने पहन लें और पैरो के नीचें कोई रबर मैट भी डाल लें जिससे करंट लगने का डर न रहे।
- कंप्यूटर में धूल पड़ने से वह हीट होने लगता है, इसलिए सबसे पहले उसमें जमी धूल को साफ कॉटन के कपड़े से साफ कर लें।
- ध्यान रहें कंप्यूटर को साफ करने वाले कपड़े में तेल या फिर पानी न लगा हो क्योंकि पीसी में तेल लग जाने पर उसमें और धूल जमेगी।
- बाहरी सफाई करने के बाद कंप्यूटर की अंदरूनी सफाई भी जरूरी है, इसके लिए हो सके तो ब्लोवर या फिर सॉफ्ट ब्रश का प्रयोग करें।
No comments:
Post a Comment