इंटरनेट और ई-मेल
नया जमाना नए-नए खेल
इंटरनेट और ई-मेल।
सिमटी दुनिया कम्प्यूटर में
सभी आंकड़े हाजिर घर में।
दुनिया में क्या है रेट
मोटर साइकिल कार समेत।
कम्प्यूटर का बटन दबाओ
पल में सभी सूचना पाओ।
मोबाइल सबके हाथों में
सभी व्यस्त दिखते बातों में।
सिमट रहे अब बूढ़े फोन
चोंगों को अब पकड़े कौन।
रेलों-बसों, कार यात्रा में
दिखें लोग मोबाइल थामें।
रास्ते से घर कर लो बात
घर से रास्ते के हालात।
खबर मिल रही है पल-पल की
बात नहीं अब कोई डर की।
हाल मुसाफिर का रास्ते में
पाओ खबर बहुत सस्ते में।
बैंकों से हो पैसे लाना
नहीं पड़ता अब लाइन लगाना।
यदि पास में ए.टी.एम.
खेलो एक बच्चों का गेम।
कार्ड होल में चटपट डालॊ
खेल-खेल में पैसे निकालो।
है कितना बेलेंस बचा
कम्प्यूटर स्लिप में साफ लिखा।
हॉकी हो या खेल क्रकेट का
घमासान बल्ला विकेट का।
सबकुछ टीवी में घर देखो
नए सीरियल फिल्में देखो।
देखो-दॆखो नया जमाना
लड़की का हंसना मुस्कुराना।
मिले जो हंसी लाफ्टर शो में
कहां कबड्डी या खो-खो में।
एनिमेशन की नई फिल्में
कार्टून ही रहते जिसमें।
खेलो कम्प्यूटर में खेल
कर लो दुनिया भर को मेल।
No comments:
Post a Comment