( db ) Dixit & Brothers
By Rajanish Dixit.
Tuesday, 10 December 2013
अब TV पर भी चलेगा इंटरनेट, आपकी मदद करेगा एक अनोखा गैजेट
क्रोमकास्ट गूगल द्वारा विकसित ‘डिजिटल मीडिया प्लेयर’ है। इससे वेब लवर्स आसानी से एचडीटीवी पर ऑनलाइन एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं। फिल्म हो, टीवी शो, म्यूजिक या और कुछ। क्रोमकास्ट को किसी भी एचडीटीवी से जोड़कर ऑनलाइन कंटेंट को स्मार्टफोन, कंप्यूटर या टैब से टीवी पर ला सकते हैं। इस गैजेट की कीमत सिर्फ 2200 रुपए है.
रिमोट की जरूरत नहीं:
क्रोमकास्ट में रिमोट की जरूरत नहीं होगी। बस एक बटन दबाने की देर होगी और गूगल प्ले मूवीज़ एंड टीवी, यूट्यूब, गूगल प्ले म्यूजिक और क्रोम से ऑनलाइन कंटेंट टीवी पर आने लगेगा। इन सभी पर आने वाली फिल्में, वीडियो, म्यूजिक, फोटो आदि क्रोमकास्ट के जरिये सीधे टीवी पर प्राप्त किए जा सकते हैं। स्मार्टफोन या कंप्यूटर के छोटे स्पीकरों और स्क्रीन पर ऑनलाइन कंटेंट देखने सुनने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
तीन आसान कदम:
क्रोमकास्ट को तीन आसान तरीकों से चालू किया जा सकता है। सबसे पहले क्रोमकास्ट को एचडीटीवी से जोड़ें। इसके बाद इसे वाय-फाय से कनेक्ट करें। वाय-फाय चालू होने के बाद स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से वीडियो या अन्य ऑनलाइन कंटेंट सीधे अपने टीवी तक पहुंचा सकते हैं।
सीखने की जरूरत नहीं:
क्रोमकास्ट में वही ऐप हैं, जो स्मार्टफोन, टैबलेट आदि में हैं। इन्हें ब्राउज करने का अनुभव आपके पास है। एप की बढ़ती संख्या के साथ क्रोमकास्ट अपने आप
अपडेट होता रहेगा।
कनेक्ट करना आसान:
क्रोमकास्ट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे टीवी के पीछे ही जोड़ा जा सकता है। यह छोटा सा डिवाइस है। इसे कनेक्ट करना बेहद आसान है।
सब के लिए:
क्रोमकास्ट को फोन और टैबलेट के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। बस वाई-फाई से कनेक्ट होना पड़ेगा।
फीचर्स-
*आउटपुट एचडीएमआई सीईसी कंपैटेबल
* वीडियो रेजोल्यूशन 1080पी डायमेंशन
* 72 एलx35 वॉटx12 एच मिमी
* वजन/पावर 34 ग्राम/यूएसबी और पावर एडॉप्टर भी है।
* सपोर्टेड ऑपरेटिंग सिस्टम
* एंड्रॉयड 2.3, हायर
* आईओएस6, हायर विंडोज7,
* हायर मैक ओएस 10.7 और
* हायर क्रोम ओएस
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment