( db ) Dixit & Brothers
By Rajanish Dixit.
Monday, 16 December 2013
Offline Gmail
ईमेल सर्विस के मामले में जीमेल सबसे पॉपुलर और बड़ा नाम बन चुका है। कई देशों में अपनी सर्विस देने वाली जीमेल की सर्विस को गूगल यूजर्स को मुहैया कराती है। अब जैसे-जैसे आज के तकनीकी दौर में इंटरनेट की दुनिया बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे जीमेल यूज करने वालों की संख्या भी आसमान छू रही है।
इंटरनेट यूजर्स की आबादी में अब लगभग हर कोई जीमेल को ईमेलिंग का जरिया बना चुका है। कई देशों में इसे पसर्नली इस्तेमाल किया जाता है तो वहीं, कई देश इसे प्रोफेशनली यूज करते हैं।
तस्वीरों की मदद से हम आपको स्टेप बाय स्टेप की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। आपको आसानी से समझाने के लिए हम प्रक्रिया से जुड़ा कंटेट भी दे रहे हैं। पेश है वो ट्रिक जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के जीमेल चला सकते हैं।
यूजर्स अलग-अलग कारणों के लिए वह जीमेल का इस्तेमाल करता है फिर चाहे वो ईमेल के लिए हो या चैटिंग के लिए। इन सबके बीच अगर जीमेल का चसका लग चुके इंसान को कुछ पल भी इंटरनेट के बिना जीमेल से दूर रहना पड़े तो जिंदगी अधूरी-अधूरी सी लगती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई कैसे बिना इंटरनेट के जीमेल का इस्तेमाल कर सकता है वो भी ईमेल और चैटिंग दोनों के लिए। आपको लग रहा होगा कि ये कोई मजाक है, लेकिन जनाब ये मजाक नहीं बल्कि एक ट्रिक है। इस ट्रिक की मदद से आपके कम्प्यूटर पर इंटरनेट न चल रहा हो तब भी जीमेल खुल जाएगा।
बिना इंटरनेट के जीमेल इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहली शर्त आपके कम्प्यूटर में क्रोम वेब ब्राउजर का होना है। इस ब्राउजर के बिना आप इस ट्रिक का फायदा उठाकर बिना इंटरनेट के जीमेल नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे।
क्रोम वेब ब्राउजर में जीमेल ऑफ लाइन वेब एप्लीकेशन द्वारा आप अपने ईमेल एकाउंट को बिना इंटरनेट यानी ऑफ लाइन भी यूज कर सकते हैं।
ऑफ लाइन जीमेल का यूज करने के लिए सबसे पहले आपको क्रोम वेब ब्राउजर में जीमेल ऑफ लाइन एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी। इसके बाद ही आप इस ट्रिक का फायदा उठा सकेंगे।
बिना इंटरनेट जीमेल यूज करने के लिए ऑफ लाइन एप्लीकेशन यहां डाउनलोड करें। https://chrome.google.com/webstore/detail/ejidjjhkpiempkbhmpbfngldlkglhimk?utm_source=chrome-ntp-icon
वैसे तो ऑफ लाइन जीमेल एकाउंट का इस्तेमाल आप खुद के कम्प्यूटर-लैपटॉप या किसी साइबर कैफे या फिर किसी दूसरे के सिस्टम पर भी कर सकते हैं, लेकिन यूजर्स को ऐसा करने से बचना चाहिए। दूसरे के सिस्टम पर ऑफ लाइन जीमेल एकाउंट खोलने पर आपके जाने के बाद आपकी ईमेल कोई भी खोल सकता है।
गूगल क्रोम में कैसे फ्री इंस्टॉल होगा जीमेल प्लग इन सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर में जीमेल ऑफ लाइन प्लगइन डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के लिए बस आपको ऐड टू क्रोम ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
जीमेल ऑफ लाइन प्लगइन इंस्टॉल होने के बाद अपने आप आपके बुकमार्क में इसका लिंक दिखने लगेगा।
अगले चरण में जीमेल ऑफ लाइन को एक्सेस करने के लिए जीमेल आइकॉन पर क्लिक कर उसे ओपन करें। ओपन होने पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर साइन इन करें। सारी प्रक्रिया को सही से पूरा करने के बाद आप ऑफ लाइन जीमेल का इस्तेमाल कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment