( db ) Dixit & Brothers
By Rajanish Dixit.
Tuesday, 10 December 2013
यूजर्स को होगा फायदा जब सबकुछ सेव रखेगा 'Super Backup'
फोन पर हम लोग कई डीटेल्स सेव करके रखते हैं। ऐसे में अगर कहीं फोन का डाटा गलती से डिलीट हो जाए या फोन फॉर्मेट हो जाए तो यूजर का बड़ा नुकसान हो सकता है।
सुपर बैकअप एक ऐसा ऐप है जो SMS, कॉन्टैक्ट, ऐप्स में मौजूद डाटा, कॉल लॉग जैसी चीजों का बैकअप ले सकता है।
अगर गलती से कॉन्टैक्ट या फोन में मौजूद कोई जरूरी डाटा डिलीट भी हो जाए तो इस ऐप के रिकवरी ऑप्शन की मदद से यह काम आसानी से हो जाता है। इस ऐप को एक बार Gmail अकाउंट से सिंक्रोनाइज करने पर यह अपने आप बैकअप लिए गए डाटा को Gmail पर अपलोड कर देगा। आखिरी बार किया गया बैकअप और टाइम भी यह ऐप दिखाता है। इसी के साथ कॉन्टैक्ट ग्रुप, पिक्चर और प्रॉपर्टीज सबकुछ डिस्प्ले होता है।
गूगल प्ले की यूजर रेटिंग के हिसाब से इस ऐप को 5 में से 4.7 स्टार दिए गए हैं। 691 KB साइज का यह ऐप अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। अगर आप भी इसे डाउनलोड करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए 2.0.1 एंड्रॉइड या उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम चाहिए।
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment