A

Tuesday, 10 December 2013

यूजर्स को होगा फायदा जब सबकुछ सेव रखेगा 'Super Backup'

यूजर्स को होगा फायदा जब सबकुछ सेव रखेगा 'Super Backup'
अगर गलती से कॉन्टैक्ट या फोन में मौजूद कोई जरूरी डाटा डिलीट भी हो जाए तो इस ऐप के रिकवरी ऑप्शन की मदद से यह काम आसानी से हो जाता है। इस ऐप को एक बार Gmail अकाउंट से सिंक्रोनाइज करने पर यह अपने आप बैकअप लिए गए डाटा को Gmail पर अपलोड कर देगा। आखिरी बार किया गया बैकअप और टाइम भी यह ऐप दिखाता है। इसी के साथ कॉन्टैक्ट ग्रुप, पिक्चर और प्रॉपर्टीज सबकुछ डिस्प्ले होता है। 


No comments:

Post a Comment