Google ने अपने Gmail और गूगल कैलंडर डेटा की कॉपी डाउनलोड करने की अनुमति यूजर्स को दे दी है। आप चाहें, तो इस डेटा को आर्काइव में स्टोर कर सकते हैं या फिर किसी डेस्कटॉप मेल क्लाइंट में इसे इम्पोर्ट कर सकते हैं।
कैलंडर डेटा डाउनलोड करने की सुविधा सभी जीमेल यूजर्स को दे दी गई है। जीमेल डाउनलोड करने की सुविधा यूजर्स को अगले महीने तक दी जाएगी।
मेल डेटा एमबॉक्स फॉर्मेट में डाउनलोड होगा। एमबॉक्स फॉर्मेट माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक 2011, मोजिला थंडरबर्ड और एप्पल मेल जैसे कई मेल क्लाइंटस को सपोर्ट करता है।
कैसे करें डेटा डाउनलोड
जीमेल से डेटा डाउनलोड करने के लिए आपको अपने गूगल अकाउंट्स पेज पर जाना होगा। इसके लिए आप जीमेल में ऊपर दाएं ओर दिख रहे अपने ई-मेल एड्रेस पर क्लिक करें या प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
इसके बाद Account पर क्लिक करके इस पेज पर पहुंच सकते हैं।
No comments:
Post a Comment