A

Monday 9 December 2013

चोरी हो गया MOBILE तो ना हों परेशान, अपनाएं ये आसान TRICKS

चोरी हो गया MOBILE तो ना हों परेशान, अपनाएं ये आसान TRICKS
मोबाइल फोन आज हमारी जिंदगी का हिस्‍सा बन चुका है। ऐसे में अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाए तो चिंता की बात जायज है। हम में से ज्यादातर लोग मोबाइल गुम हो जाने के बाद नया मोबाइल खरीद लेते हैं, लेकिन क्‍या आप जानते हैं आपके खोए हुए मोबाइल का कोई भी व्‍यक्ति गलत प्रयोग कर सकता है। इससे भविष्य में आपको कोट-कचहरी का भी सामना करना पड़ सकता है। 
हर किसी के लिए अपना मोबाइल फोन खास होता है चाहे वह सस्ता हो महंगा। जब किसी का मोबाइल खो जाता है तो उसे कई बड़ी परेशानियों को झेलना पड़ता है, जो शायद मोबाइल की कीमत से कहीं ज्यादा भारी पड़ती है। इसलिए जब भी आप मोबाइल खरीदें तो इसके बाद आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए, जिससे आप खोए हुए मोबाइल को दोबारा खोज सकते हैं।


चोरी हो गया MOBILE तो ना हों परेशान, अपनाएं ये आसान TRICKS
आईएमईआई (IMEI)

आईएमईआई नंबर पता कर सकते हैं। इस नंबर को हमेशा कही सुरक्षित जगह पर नोट कर लेना चाहिए, ताकि भविष्य में यदि कभी मोबाइल खो जाता है तो यह आपके काम आ सके। आप इस नंबर की मदद से अपना मोबाइल फोन ट्रैक कर सकत हैं। आईएमईआई नंबर देखने के लिए हैंडसेट की बैटरी निकालकर फोन के पैनल में लगे स्टीकर से आईएमईआई नंबर देख सकते हैं।


चोरी हो गया MOBILE तो ना हों परेशान, अपनाएं ये आसान TRICKS
अवास्त मोबाइल सिक्योरिटी (Avast mobile 
security)

अवास्त मोबाइल सिक्योरिटी की मदद से भी खोए हुए मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है। यह ऐप्लिकेशन फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इससे आप न केवल अपने मोबाइल को ट्रैक कर सकत हैं, बल्कि इसे कंट्रोल भी कर सकते हैं। जब भी मोबाइल खो जाए तो आप अपने खोए हुए मोबाइल में एक एसएससएस भेजकर उसकी लोकेशन के बारे में जान सकते हैं।


चोरी हो गया MOBILE तो ना हों परेशान, अपनाएं ये आसान TRICKS
मोबाइल चेस लोकेशन ट्रैकर (Mobile chess location
tracker)

मोबाइल चेस लोकेशन ट्रैकर भी एक ऐसा ऐप्लिकेशन है, जिसकी मदद से गुम या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करना आसान है। इसकी मदद से आपके हैंडसेट में किसी दूसरे के सिम होने का भी पता चल जाता है। यह ऐप्लिकेशन जीपीएस कनेक्टिीविटी के माध्यम से न केवल हैंडसेट की सही लोकेशन बताएगी, बल्कि लोकेशन आई भी एसएमएस से भेज देगी।


चोरी हो गया MOBILE तो ना हों परेशान, अपनाएं ये आसान TRICKS
थीफ ट्रैकर (Thief tracker)

थीफ ट्रैकर ऐप्लिकेशन बहुत ही मददगार साबित होता है, जब आपका मोबाइल चोरी हो जाए। यह मोबाइल चोरी करने वाले व्यक्ति के बारे में आपको पूरी जानकारी देगी साथ आपका चोरी हुए मोबाइल का उपयोग करना भी चोर के लिए मुश्किल हो जाएगा और वह आपके मोबाइल का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। साथ इससे एक विशेष फीचर है कि यह आपको मेल द्वारा फोटो खींचकर सेंड भी करेगा, जिससे आप मोबाइल की लोकेशन का पता कर सकेंगे।

चोरी हो गया MOBILE तो ना हों परेशान, अपनाएं ये आसान TRICKS
स्मार्टलुक (SmartLook)

स्मार्टलुक ऐप्लिकेशन भी काफी कुछ थीफ ट्रैकर की तरह काम करता है। यह भी आपके फोन को चुराने वाले व्यक्ति की फोटो खींचकर मेल कर देगी। यह जीपीएस की मदद से आपको मोबाइल फोन की लोकेशन भी बताती रहेगी, जिससे आप अपना मोबाइल फोन ट्रैक कर सकेंगे।


चोरी हो गया MOBILE तो ना हों परेशान, अपनाएं ये आसान TRICKS
एंटी थेफ्ट अलार्म (Anti theft Alarm)

एंटी थेफ्ट अलार्म भी मोबाइल चोरी रोकने में मददगार ऐप्लिकेशन है। इस ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद फोन में इसे एक्टिीवेट करना होगा। इसके बाद अगर कोई आपका मोबाइल छूने की कोशिश करता है तो आपके मोबाइल का तेज अलार्म बजेगा और आप जान जाएंगे कि कोई आपके मोबाइल को चोरी करने की कोशिश कर रहा है।

चोरी हो गया MOBILE तो ना हों परेशान, अपनाएं ये आसान TRICKS
कैस्पर स्काई (Kasper sky)

कैस्पर स्काई मोबाइल सिक्योरिटी ऐप्लिकेशन को भी अवास्त की तरह डाउनलोड किया जा सकता है। इससे अवांछित एसएमए और टैक्स फिल्टर किया जा सकता है। इसमें स्कैनर भी है, जो किसी वायरस ऐप्लिकेशन को इंस्टाल करने से पहले आपको सूचित करता है।

No comments:

Post a Comment