A

Friday, 6 December 2013

Adobe Photoshop CS6 Tutorials App

Photoshop-CS6-Tutorials
Adobe Photoshop CS6 Tutorials की हेल्प से आप अपनी ऐंड्रॉयड डिवाइस पर फोटोशॉप के बेसिक्स खेल-खेल में सीख सकते हैं। इसके तहत आपको बेसिक एडिटिंग, मास्किंग, कलर फिलिंग, फिल्टर्स, टेक्स्ट, अजस्टमेंट लेअर्स, कलर रेंज वगैरह की शुरुआती जानकारी मिल जाएगी।

आज ग्राफिक, ऐनिमेशन और मीडिया इंडस्ट्री में फोटोशॉप की जानकारी 
बहुत जरूरी है। ऐसे लोग जो फोटोशॉप के बारे में सीखना चाहते हैं, वे इस ऐप से शुरू कर सकते हैं।

यह  ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री उपलब्ध है.

No comments:

Post a Comment