A

Saturday 7 September 2013

बड़े काम के सॉफ्टवेर



दोस्तों आज मैं आपके लिए कुछ सॉफ्टवेर लाया हूँ जो आपके बहुत काम आयेंगे ये सभी सॉफ्टवेर पोर्टेबल हैं इन्हे आपको 
इनस्टॉल करने की जरुरत नही है बस एक बार रन कीजिये


1. ये सॉफ्टवेर आपकी बैटरी बचने के काम आयेगा मतलब जब आप इस सॉफ्टवेर को रन करोगे तो ये सॉफ्टवेर

एक्टिव विंडो के अलावा बाकि सब विंडो को डिम कर देता है जिस भी विंडो पर आप काम करोगे बस उसे ही ये
लाइट रहने देगा इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे. 
Le Dimmer 



2. कभी न कभी आपके कंप्यूटर में विंडो एरर का massage आया होगा लेकिन आपने देखा होगा की कई बार ये massage थोडा बड़ा होता है जिसे कही भी लिखने में बार बार देखने की जरुरत पड़ती है
इस सॉफ्टवेर से आप विंडो एरर का massage कॉपी कर सकते हैं और उसे आसानी से कही भी सर्च कर सकते हैं.इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे.
GetWindow Text 



3. अगर  आपको लगता है की आपके कंप्यूटर में mp3 का साइज़ थोडा बड़ा है तो आप इस सॉफ्टवेर के जरिये उनका साइज़ घटाकर अपने कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव स्पेस बड़ा सकते है ये सॉफ्टवेर आपके सभी ऑडियो सोंग को कंप्रेस कर देगा

और भी बहुत काम करता है जैसे mp3 सोंग की क्वालिटी भी बदल सकते  हैं.इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे.



No comments:

Post a Comment