A

Friday, 10 January 2014

कंप्यूटर की पूरी सेटिंग एक ही विंडो में बिना किसी सॉफ्टवेर के.

Windows 7  में  सब से पहले अपने कंप्यूटर के Desktop पर एक नया फोल्डर बनायें और उसको निचे लिखे कोड से Rename कर दें|

GodMode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C}




अब आप के Desktop पर एक GodMode नाम का फोल्डर नज़र आएगा उसको डबल क्लिक करे,अब आप के डेस्कटॉप पर जो विंडो खुलेगा उसमे आप के कंप्यूटर के लगभग सारे सेटिंग मौजूद होंगे| 
God Mode फोल्डर को खोलने के बाद आप के सामने जो सेटिंग का विंडो खुलेगा उसमे लगभग 278 सेटिंग होगा जिन को Manage करना बहुत मुश्किल होगा| इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए खुले हुवे विंडो में सब से उपर लिखे हुवे Action Center के सामने राईट क्लिक करें फिर खुले हुवे छोटे विंडो में "Collapse All Group"
को क्लिक कर दें | 



No comments:

Post a Comment