प्राइवेट ब्राउजिँग उपयोगकर्ता को एक एसी सेवा प्रदान करता है जिसका उपयोग कर उपयोगकर्ता अपने डाटा और सुचनाओँ को गोपनीय रख सकता है। कभी-कभी वर्कप्लेस या सायबर कैफे जैसे पब्लिक प्लेस पर इंटरनेट सर्फिँग करते समय अपने डेटा और सूचनाओँ की गोपनीयता बनाए रखना काफी मुश्किल होता है। इसकि वजह यह होती है कि हम जो भी वेबपेज खोलते हैँ, उसकी सभी सूचनाएं कुकीज, टेम्परेरी इंटरनेट फाइल्स और ब्राउजिंग हिस्ट्री के रुप मेँ उसी पब्लिक डिवाइस पर सेव हो जाती है और बाद मेँ उन्हेँ फिर से सिलसिलेवार तरीके से कोई भी खोल सकता है। ऐसे मेँ यदि वेब सर्फिँग के बाद हम हर एक फोल्डर मे जाकर अपनी सूचनाओँ को मिटाएंगे तो इसमेँ काफी समय लगेगा और यह व्यावहारिक भी नही है। साथ ही कुछ ब्राउजर्स पर हमारे यूजरनेम और पासवर्ड भी सेव हो जाते है, जो ऑनलाइन सुरक्षा के हिसाब से बहुत हि खतरनाक है। एसे मेँ प्राइवेट ब्राउजिँग का इस्तेमाल कर हम इन सभी खतरो से बच सकते है, और प्राइवेट ब्राउजिँग के लिए सभी ब्राउजर्स विशेष सेवाएं देते है।
दोस्तों आइये जानते है इन ब्राउजर मे से 5 अधिक उपयोग किए जाने वाले ब्राउजर मेँ प्राइवेट ब्राउजिँग का उपयोग करने का तरीका-
1.]
Google Chorme: Incognito mod- गूगल क्रोम वेब ब्राउजर को ओपन कीजिए और उसके बाद निचे दी गई तीनोँ कीज को एक साथ प्रेस कीजिए Ctrl+Shift+N ये तीनो कीज एक साथ प्रेस करने पर एक नई क्रोम विँडो ओपन होगी। जिसमेँ आप जो भी सर्फिँग करेँगे वो सिस्टम मेँ सेव नही होगा और आपके डाटा सुरक्षित रहेँगे।
2.]
Internet Explorer: Incognito mod- इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर को ओपन कीजिए और उसके बाद नीचे दी गई तीनोँ कीज को एक साथ प्रेस कीजिए
Ctrl+Shift+P ये तीनो कीज एक साथ प्रेस करने पर नई विँडो ओपन होगी जिसमेँ आप सर्फ कर सकते है।
3.] Mozila Firefox: Incognito mod- फायरफॉक्स वेब ब्राउजर को ओपन कीजिए और उसके बाद नीचे दी गई तीनोँ कीज को एक साथ प्रेस कीजिए Ctrl+Shift+P इससे नई विंडो ओपन होगी। इस नई विंडो मेँ सर्फिँग के दौरान कोई भी सूचना, कुकीज या टेम्परेरी इंटरनेट फाइल्स सिस्टम की डायरेक्ट्री मेँ सेव नही होगी।
4.]
Opera: Incognito mod- ओपेरा ब्राउजर को ओपन कीजिए और उसके बाद नीचे दी गई तीनो कीज को एक साथ प्रेस कीजिए Ctrl+Shift+N इससे एक नई विँडो ओपन होगी। जिसमे सर्फिँग के दौरान आपका डाटा गोपनीय रहेगा।
5.] Safari: Incognito mod- सफारी ब्राउजर मे अभी तक कोई कीज उपलब्ध नही है इसलिए इसमे प्राइवेट ब्राउजिँग का उपयोग करने के लिए Menu Bar मेँ Safari
पर क्लिक किजिए, उसके बाद
Private Browsing पर क्लिक किजिए, उसके पश्चात OK पर क्लिक किजिए।
No comments:
Post a Comment