A

Sunday, 20 April 2014

अपने Computer में एन्ड्रोयॅड एप्लीकेशन चलायें

bluestacks ऐंड्रॉयड एम्युलेटर है। यह ऐंड्रॉयड ऐप्स को विंडोज पर चलाने का यह बेस्ट एप्लीकेशन  है।
कई बार कम्प्यूटर पर काम करते वक्त मोबाइल पर कोई पिंग आ जाए तो कितनी परेशानी होती है न! फोन उठाओ उसे खोलो फिर रिप्लाई करो। उस समय ये लगता है कि काश... ये Apps भी Computer पर Install हो सकते।

लेकिन मैं आपको बता दु कि ऐसा हो सकता है! आप अपने computer मे वॉट्सैप, वाइबर, किक मेसेंजर, काकाओ टॉक, लाइन, ब्लैकबरी मेसेंजर और ऐसे ही कई मोबाइल ऐप्स को चला सकते हैं। इसमें आप ऐंड्रॉयड गेम्स को भी इनस्टॉल करके खेल सकते है। 

इसके लिए आपको ब्लूस्टैक्स को अपने विंडोज पीसी पर इन्स्टॉल करने है । और  इन्सटॉल हो जाने पर ब्लूस्टैक्स ऐप प्लेयर स्क्रीन के बाएं कोने में ऊपर की तरफ बने सर्च आइकन पर क्लिक करें और वह मोबाइल ऐप चुनें जो आप यूज करना चाहते हैं।

ऐप के आइकन पर क्लिक करें। ब्लूस्टैक्स ऐप इन्स्टॉल करने से पहले आपसे एक गूगल अकाउंट सेटअप करने को कहेगा। आप अपने गूगल अकाउंट से साइन-इन भी कर सकते हैं और नया अकाउंट भी बना सकते हैं। ब्लूस्टैक्स को अपने गूगल अकाउंट से लिंक कर अपनी डिवाइस पर ऐप्स डाउनलोड करें।

अब अपने ऐप को ठीक उसी तरह सेट अप करें जैसे आप मोबाइल पर करते हैं। उदाहरण के लिए वॉट्सऐप को लेते हैं। सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालें और आगे बढ़ें। अगर मोबाइल नहीं है तो यहां आप लैंडलाइन फोन नम्बर भी डाल सकते हैं।

5 मिनट में आपके पास एसएमएस आएगा। वॉट्सऐप की तरफ से आपको रजिस्टर किये गए नंबर पर एक कॉल आएगी। उसे रिसीव करें और दूसरी तरफ से बताए गए कन्फर्मेशन कोड को वॉटसऐप विंडो में डालें। इसके बाद यह आपके पीसी से ठीक वैसे ही काम करने लगेगा जैसे आपके फोन से करता है।

इसमे आप जितने चाहें उतने ऐप्स इन्स्टॉल कर सकते हैं। वे सब ब्लूस्टैक्स ऐप प्लेयर विंडो पर ही चलेंगे। इसकी मदद से आप वे सभी ऐप्स इस्तेमाल कर सकते हैं जो विंडोज 8 टैबलेट पर नहीं हैं। आप कई मजेदार ऐंड्रॉयड गेम्स को भी इसकी मदद से अपने पीसी पर खेल सकते हैं।


इसे आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है 
http://www.bluestacks.com

No comments:

Post a Comment