

फोन को Wi-Fi राउटर में बदलने की तकनीक का नाम Wi-Fi हॉट स्पॉट है। Wi-Fi हॉट स्पॉट इंटरनेट चलाने की एक वायरलैस तकनीक है। यह फीचर लगभग सभी एंड्राइड फोन में मौजूद होता है।
(नोट: Wi-Fi हॉट स्पॉट मोबाइल नेटवर्क को वाई-फाई प्रोटोकॉल में बदल देता है। जिससे एक सेक्योर कनेक्शन बनता है। इंटरनेट पर प्रोटोकॉल की मदद से ही सारा ट्रांसमिशन होता है।)

Wi-Fi हॉट स्पॉट मोबाइल को एक अलग मॉडम की तरह बना देता है। इस तरह से उन सभी डिवाइस को आप इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं जिनमें Wi-Fi की सुविधा हो। इसका मतलब केबल या ब्लूटूथ के जरिए किसी भी डिवाइस को कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Wi-Fi हॉट स्पॉट तकनीक एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के आने के बाद ज्यादा लोकप्रिय हुई है। कई लोग मानते हैं कि यह एंड्रॉइड की ही देन है, लेकिन ऐसा नहीं है। Wi-Fi हॉट स्पॉट सबसे पहले नोकिया के सिंबियन 60 (एंड्रॉइड के आने से पहले सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम) में आया था। इसके लोकप्रिय ना होने की वजह थी 2G इंटरनेट की धीमी स्पीड। 3G के आने से इस तकनीक को नई शुरुआत मिली।

ज्यादातर लोगों के पास इंटरनेट के लिए WLAN (वायरलेस मॉडम और लोकल इंटरनेट कनेक्शन) होता है। इसके लिए मॉडम की जरूरत होती है। इंटरनेट की स्पीड कैसी आएगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका मॉडम कैसा है और उसकी कनेक्शन रेंज कितनी है। क्योंकि Wi-Fi हॉट स्पॉट मोबाइल नेटवर्क पर काम करता है इसलिए इसकी रेंज 10-12 मीटर की होती है। कम रेंज के कारण दिक्कत तो होती है फिर भी सस्ते में इस तकनीक की मदद से इंटरनेट ऑन किया जा सकता है।

कैसे करें ऑन-
एंड्रॉइड फोन में Wi-Fi हॉट स्पॉट ऑन करना बेहद आसान है। इसके लिए-
-मेनू में जाकर सेटिंग्स को खोलें
-वायरलैस एंड नेटवर्क में जाएं
-टेदरिंग एंड पोर्टेबल (USB tethering) हॉट स्पॉट को चुने
-पोर्टेबल हॉट स्पॉट विकल्प पर क्लिक करें और ओके बटन को दबाएं।
ओके बटन दबाने के बाद आपका मोबाइल Wi-Fi हॉट स्पॉट सेटिंग ऑन कर देगा। इसके बाद फोन में मौजूद 3G डाटा का इस्तेमाल फोन से कनेक्ट किए हुए सभी डिवाइस कर सकते हैं। इसके लिए Wi-Fi नेटवर्क सर्च करना होगा।

ओके बटन दबाने के बाद आपका मोबाइल Wi-Fi हॉट स्पॉट सेटिंग ऑन कर देगा। इसके बाद फोन में मौजूद 3G डाटा का इस्तेमाल फोन से कनेक्ट किए हुए सभी डिवाइस कर सकते हैं। इसके लिए Wi-Fi नेटवर्क सर्च करना होगा।
No comments:
Post a Comment