1. अपने Desktop के रिक्त स्थान पर Right click करें।
2. अब New >> Shortcut पर जाँए।
3. यहाँ पर एक नयी विंडो खुलेगी,वहाँ रिक्त स्थान पर shutdown -s -t 00 टाईप करे, उसके बाद Next बटन को दबाए।
4. अब दिखने वाले स्थान पर ( Type a name for this shortcut: ) के निचे Shutdown लिखेँ उसके बाद Finish का बटन दबाए।
बस, अब आपके Desktop पर एक New Shortcut बनेगा जिसको माउस से Dubble Click करते ही Computer बिना किसी सूचना के बन्द हो जाएगा।
इसी तरह Restart के लिए उपर के विधि अपनाना होगा केवल नं 3 के स्थान मे shutdown -r -t 00 लिखेँ एवं नं 4 में “Shutdown” के स्थान पर Restart लिखेँ । उसी तरह Log off करने के लिए नं 3 पर shutdown -l -t 00 लिखेँ एवं नं 4 पर “Shutdown” के स्थानपर Logoff लिखेँ बस काम सम्पन हो गया। (आप चाहें तो इन Shortcut के Icon भी परिवर्तन कर सकते हैं).
(Note-मैने यह उपाय Windows XP पर देखा है)
No comments:
Post a Comment