A

Sunday, 29 March 2015

Qustodio : The Internet’s best parental control software

यह सॉफ्टवेयर विंडोज, मैक, आईओएस, और एंड्रॉयड जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके जरिए अभिभावक बच्चे की इंटरनेट ब्राउजिंग पर नजर रख सकते हैं। सॉफ्टवेयर का फ्री वर्जन मल्टिपल डिवाइसेस के अनलिमिटेड एक्सेस की सुविधा देता है। लेकिन गेम्स और एप्लीकेशन्स कंट्रोल, लोकेशन ट्रैकिंग, पूरे महीने की डिवाइस और इंटरनेट यूज रिपोर्ट और एडवांस कंट्रोल के लिए प्रीमियम प्लान लिया जा सकता है। बच्चों को पहली बार लैपटॉप, स्मार्टफोन या टैबलेट जैसे तोहफे देते हुए आप उन्हें अश्लील और आपत्तिजनक सामग्रियों का सामना करने से बचा सकते हैं।
इसके लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके  डिवाइस में इनस्टॉल कर लें और फ्री में रजिस्टर करके इस सॉफ्टवेयर का  उठाये।