A

Sunday, 16 November 2014

'A' फॉर Apple


एक लगन थी सुखिया के मन में,
दिन भर चाय की दुकान पर काम करके जो पैसे कमाए थे,
बर्बाद किये कॉपी किताब और पेन खरीदने में
तो घर पर खूब पिटाई हुई,..


'हार कर भी जो हार न माने, उस पागल को 'मन' कहें',..
सुखिया ने बड़ी कहानियां सुन रखी थी,..
'मन में चाह होना चाहिए बस,
लोग तो स्ट्रीट लाइट के नीचे
पढ़कर भी बड़े आदमी बने है',..
पहुँच गया वो भी स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ने,.
बैठा ही था अभी, की तेज बारिश हो गई, जैसे तैसे
कॉपी किताब संभाली लेकिन पेन,.. पेन बारिश में
कही खो गया, वो बेतहाशा उसे ढूंढने लगा, दिन भर
की थकान पसीना सब बारिश में घुलने लगे, उसे एक
अजीब सा मजा आने लगा,
ठंडी हवा, दिन भर की थकान, बारिश, पसीना, कॉपी किताबें, बापू
की मार, सुखिया और 'सुख' सब एक हो गए,
बारिश के पानी पर ही उसने ऊँगली से 'A' फॉर एप्पल
बनाया,..
यह देखकर पास बेवजह उग आई खरपतवार के कुछ फूल
मुस्कुराकर झड़ गए।

Wednesday, 12 November 2014

साथी की उम्मीद

एक जापानी अपने मकान की मरम्मत के लिए उसकी दीवार को खोल रहा था ।
ज्यादातर जापानी घरों मेंलकड़ी की दीवारो के बीच जगह होती है ।
जब वह लकड़ी की इस दीवार को उधेड़ रहा तो उसने देखा कि वहां दीवार में एक छिपकली फंसी हुई थी ।

छिपकली के एक पैर में कील ठुकी हुई थी।
उसने यह देखा और उसे छिपकली पर रहम आया ।
उसने इस मामले में उत्सुकता दिखाई
और गौर से उस छिपकली के पैर में ठुकी कील को देखा ।
अरे यह क्या।
यह तो वही कील है जो दस साल पहले मकान बनाते वक्त ठोकी गई थी ।
क्या यह छिपकली पिछले दस सालों से इसी हालत से दो चार है ?
दीवार के अंधेरे हिस्से में बिना हिले-डुले पिछले दस सालों से यह नामुमकिन है ।
मेरा दिमाग इसको गवारा नहीं कर रहा।
उसे हैरत हुई।
यह छिपकली पिछले दस सालों से आखिर जिंदा कैसे है
बिना एक कदम हिले-डुले
जबकि इसके पैर में कील ठुकी है ?
उसने अपना काम रोक दिया और उस छिपकली को गौर से देखने लगा ।
आखिर यह अब तक कैसे रह पाई और क्या और किस तरह की खुराक इसे अब तक मिल पाई ?
इस बीच एक दूसरी छिपकली ना जानेकहां से वहां आई
जिसके मुंह में खुराक थी ।
यह देखकर वह अंदर तक हिल गया।
यह दूसरी छिपकली पिछले दस सालों से इस फंसी हुई छिपकली को खिलाती रही ।
जरा गौर कीजिए
वह दूसरी छिपकली बिना थके और अपने साथी की उम्मीद छोड़े बिना लगातार दस साल से उसे खिलाती रही।
क्या आप अपने जीवन साथी के लिए ऐसी कोशिश कर सकते हैं ?

key loggers प्राइवेसी सॉफ्टवेयर

दोस्तों यह पीसी का हिडेन सॉफ्टवेयर है, जो लगभग हर की-

स्ट्रोक रिकॉर्ड कर लेता है। प्राइवेसी के मद्देनजर इस सॉफ्टवेयर 

का इस्तेमाल, अगर कोई व्यक्ति बिना आपकी जानकारी के 

आपका कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहा है, तो उसका पता लगाने के 

लिए यह सॉफ्टवेयर बहुत अच्छा है 



key loggers  आप इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं