A

Sunday 10 May 2015

एशिमा ओहाशी : जापान का खतरनाक ब्रिज

आपने दुनिया में बहुत से अजीब-गजीब रास्ते देखे होंगे लेकिन जापान में बना यह ब्रिज देखकर आप दंग रह जाएंगे।  एशिमा ओहाशी नाम का ये ब्रिज नाकाउमी लेक पर बना है, जो मात्सू और काइमिनाटो शहरों को आपस में जोड़ता है। इस ब्रिज को सीधा खड़ा इसलिए बनाया गया है, ताकि लेक में शिप को ब्रिज के नीचे से जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसे अपने तरह का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ब्रिज माना जाता है। दो लेन में क्रांकीट रोड वाला ये ब्रिज 1.7 किमी लंबा है और इसकी चौड़ाई 11.4 मीटर है।


तस्वीरों में यह ब्रिज जितना मुश्किल दिख रहा है, उसपर गाड़ी चलाना और भी मुश्किल है।



अजीबोगरीब आकार के इस पुल के 6.1 फीसदी झुकाव शिमाने प्रांत की तरह और 5.1 फीसदी झुकाव टोटरी प्रांत की तरफ है। इसकी वजह से पुल रोलरकोस्टर के जैसा नजर आता है। इस पुल की खासियतों को देखते हुए हाल ही में देहात्सु मोटर कंपनी ने अपनी टांटो मिनीवैन के विज्ञापन में इसका जिक्र किया है। इसमें इस पुलिस के जरिए गाड़ी की
स्थिरता की जांच की बात कही गई है।







https://rajanishdixit.blogspot.comhttps://rajanishdixit.blogspot.com/